Fraud with soldier: ग्वालियर- पड़ाव थाना अंतर्गत एक सेवानिवृत फौजी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। सैनिक कालोनी निवासी राजेश भदौरिया फौज से रिटायर्ड हैं। उन्होंने 2021 में चार चतुर एसोसिएट से एक प्लाट दस लाख रुपये में खरीदा था। रजिस्टार कार्यालय ले जाकर कुछ कागजों पर हस्ताक्षर भी लिए थे और बोला था कि जो प्लाट लिया है उस पर बोनस अंक दिए जाएंगे जिससे समय के साथ प्लाट की कीमत बढ़ेगी तो कुछ पैसों की बचत भी होगी। दो महीने उन्होंने बोनस राशि भी दी इसके बाद बंद कर दी। जब राशि न आने का कारण पूछा तो पहले टहलाते रहे बाद में पता चला कि इन लोगों ने ठगी की। जिसकी शिकायत पुलिस में की गई, पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर मामला दर्ज कर लिया। इससे पहले भी चार चतुर एसोसिएट पर धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो चुके हैं।