भिंड में सिंध नदी से दो पनडुब्बी पकड़ी …?
रौन थाना पुलिस पनडुब्बी पकड़ने के बाद भूले, 24 घंटे बाद कार्रवाई करने पहुंचे …
भिंड की रौन थाना पुलिस ने सिंध नदी से रेत खींचते दो पनडुब्बी (लिफ्टर) पकड़े। ये कार्रवाई मंगलवार की बताई जा रही है परंतु कागजी तौर पर बुधवार को पकड़ना दर्शाया गया है। हालांकि इस मामले की कार्रवाई से प्रशासनिक अफसर भी अनजान बताते रहे।
रौन थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाह बीते रोज बघेली बहादुरपुर के पास क्षेत्रीय भ्रमण पर गए हुए थे। तभी उन्हें सिंध के बीचों बीच रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दो पनडुब्बियों पकड़ी। इन पनडुब्बियों से नदी की गहराई से रेत को खींचकर निकाला जा रहा था। इस कार्रवाई के बाद दोनों पनडुब्बियों को नदी के किनारे रखवाया गया और पुलिस ने अपनी जब्ती में लिया। बुधवार शाम को इस बात की खबर खनिज विभाग के अफसरों को दिए जाने की बात सामने आई। खनिज विभाग के अफसर पनडुब्बी स्थल पर पहुंचे। हालांकि स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई से खुश है परंतु ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि पनडुब्बी पकड़ने बाद पुलिस ने रेत माफिया पर कार्रवाई क्यों नहीं की। पनडुब्बी पकड़ने के 24 घंटे तक कार्रवाई क्यों रही रही?