ग्वालियर \डबरा : बिलौआ के गंगापुर क्षेत्र में अवैध ब्लास्टिंग …?
बिलौआ के गंगापुर क्षेत्र में अवैध ब्लास्टिंग:मकानों में पड़ी दरार से ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से की मुआवजे की मांग
बिलौआ क्षेत्र में संचालित वैध और अवैध खदान में होने वाली ब्लास्टिंग के चलते आसपास लगे मकान क्षतिग्रस्त होना कोई नई बात नहीं है। आज फिर वार्ड क्रमांक 15 से लगी गंगापुर की बस्ती के लोगों ने डबरा एसडीएम के पास पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि खदान माफिया क्षमता से अधिक ब्लास्ट कर रहे हैं, जिससे उनके मकानों में दरार आ रही है। उन्होंने मुआवजे की मांग भी की है।
बिलौआ के वार्ड क्रमांक 15 स्थित गंगापुर निवासी विजेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, नारायण सिंह सहित 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण आज एसडीएम प्रखर सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने एक शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि गंगापुर बस्ती से लगी काली गिट्टी की खदान है, जो अवैध रूप से संचालित की जा रही है, जिनमें से कई खदानों में क्षमता से अधिक ब्लास्ट किए जा रहे हैं। हमारे मकानों की दीवारें, छत की पटिया टूट चुकी हैं, तो दुर्घटना की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई भी कार्रवाई आज तक नहीं की गई है। खदान माफिया लगातार क्षमता से अधिक ब्लास्ट कर मकानों को क्षति पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वे मौके की जांच करा कर क्षतिग्रस्त मकानों को दिखाएं और ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाए। खदान संचालकों को स्पष्ट तौर पर हिदायत दे दी जाए कि वह क्षमता से अधिक ब्लास्ट ना करें। कुल मिलाकर बिलौआ क्षेत्र में खदान संचालकों की मनमानी के किस्से आम बात है। प्रशासनिक अधिकारी आज तक कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाए। प्रशासन की टीम ने जांच का आश्वासन दिया है। अब देखना है कि कोई कार्रवाई होती है या फिर खनन माफिया बेखौफ ब्लास्टिंग कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते रहेंगे।