ग्वालियर : व्यापार मेला परिसर में बसे 500 अवैध डेरे इनमें रह रहे हैं 2000 से अिधक लोग

भगवान भरोसे मेले की सुरक्षा:व्यापार मेला परिसर में बसे 500 अवैध डेरे इनमें रह रहे हैं 2000 से अिधक लोग

रोजाना होती हैं चोरियां, लगा रहता है शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा …

व्यापार मेले की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। क्योंकि,मेला मैदान में तिरपाल से बन 500 से अधिक झोपड़ीनुमा डेरों में दो हजार से अधिक लोग अनधिकृत तौर पर यहां रह रहे हैं। इनमें से ज्यादातर लोग रोजगार की तलाश में यहां आए हैं। इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जिनके पास कोई काम नहीं हैं। इनसे जब उनके स्थायी पते के बारे में सवाल करो तो जवाब मिलता है- तुम्हें पता नहीं, हम बारह महीनों यहीं पर रहते हैं। यानी, मेला परिसर में खंडहर हुईं दुकानों और उऩके आसपास का मैदान इन लोगों का स्थायी ठिकाना बन चुका है।

इन्हें न कोई देखने वाला है न रोकने, टोकने वाला। हाल ही में मेला मैदान में 13 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने की घटना मेला परिसर के ऐसे ही हिस्से में हुई। संयोग से गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों के कानों तक बच्ची की चीखें पहुंची और उन्होंने बच्ची को बचाने के साथ आरोपी को भी धरदबोचा, लेकिन इस घटना के बाद भी पुलिस नहीं चेती। क्योंकि झूला सेक्टर के जिस पिछले हिस्से में दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। दैनिक भास्कर की टीम जब झूला सेक्टर, दस्तकारी हाट बाजार के पीछे खाली पक्की दुकानों और मेला परिसर की स्थिति देेखने पहुंची तो वहां अनधिकृत 500 से अधिक परिवार रह रहे थे। दोपहर में दर्जनों युवक जुआ खेलने में मशगूल थे। कैमरे को देख कर उन्होंने जुआ खेलना बंद कर दिया। यहां अवैध रूप से रह रहे इन लोगों की पुष्टि प्राधिकरण के अधिकारियों एवं व्यापारियों ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *