सुप्रीम कोर्ट में छावला मर्डर केस के बरी हुए आरोपियों के खिलाफ रिव्यू पिटीशन, CJI ने कहा- वे खुद सुनवाई करेंगे
दिल्ली में 2012 में हुए छावला रेप मर्डर केस में दिल्ली की एक कोर्ट ने मौत की सजा पाने वाले तीन लोगों को बरी कर दिया था। इस आदेश को चुनौती देने वाली रिव्यू पिटीशन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से इस पर तत्काल सुनवाई करने और केस की ओपन कोर्ट हियरिंग करने की अपील की।
CJI डीवाई चंद्रचूड़ का कहना है कि वह याचिका पर विचार करेंगे, साथ ही अपनी अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच केस की सुनवाई करेगी। एसजी मेहता ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं और इनमें से एक ने हाल ही में किसी और का गला रेत दिया है।