संविदा नर्स का पर्चा मुंबई से हुआ था लीक!

संविदा नर्स का पर्चा मुंबई से हुआ था लीक!:SAMS की शुरुआती जांच में मिले संकेत, कम्प्यूटर सीज

नेशनल हेल्थ मिशन (मध्यप्रदेश) की संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा मुंबई से लीक हुआ था। जो SAMS के लिए परीक्षा कराने वाली मुंबई की एजेंसी एमईएल ट्रेनिंग एंड असेसमेंट लिमिटेड के दफ्तर से लीक हुआ था। इसके संकेत SAMS की शुरुआती जांच में मिले हैं। इसकी पुष्टि SAMS के सीनियर ऑफिसर ने की है।

दूसरी ओर मामले में कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर हो गई है। मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आरोपियों को राजनेताओं का सरंक्षण होने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि 7 फरवरी को एनएचएम की 2,284 पदों पर संविदा स्टॉफ नर्सों की भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट एजेंसी SAMS ने भर्ती परीक्षा कराई थी। इसका पर्चा ग्वालियर में लीक हो गया था। इसके बाद एनएचएम ने परीक्षा निरस्त कर दी थी। ग्वालियर पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पर्चा खरीदने वाले 26 स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया है।

SAMS सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट से बनवाता है पर्चा
एनएचएम अफसरों ने बताया कि संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा समेत कई अन्य परीक्षाएं SAMS ने कराई हैं। SAMS भर्ती परीक्षा के फाॅर्म भराने से लेकर रिजल्ट घोषित करने तक का काम स्वयं ही करता है। SAMS प्रत्येक भर्ती परीक्षा का पर्चा सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट से बनवाता है।

मुंबई की MEL कंपनी करती है पर्चा अपलोड
एनएचएम एमपी की संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा एग्जाम पोर्टल पर मुंबई की एमईएल ट्रेनिंग एंड असेसमेंट लिमिटेड अपलोड़ करती है। SAMS ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट द्वारा बनाया गया पर्चा मुंबई से संचालित एमईएम कंपनी के एग्जीक्यूटिव को दिया था। इसके चलते पर्चा लीक मामले में परीक्षा से जुड़े SAMS और MEL कंपनी के अफसर भी जांच के दायरे में आ गए हैं।

एग्जाम सेक्शन के अफसर और कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी
संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा पर्चा लीक केस में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने SAMS से कंपनी की एग्जाम सेल में कार्यरत अफसर और कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी है, ताकि पर्चा लीक गिरोह को पर्चा लीक करने वाले कंपनी के अफसर की पहचान कॉल रिकार्ड से की जा सके।

SAMS ने एग्जाम सेक्शन के कम्प्यूटर और सर्वर को किया सीज
मामला सामने आने के बाद SAMS ने कंपनी के एग्जाम सेक्शन के कम्प्यूटर्स को सीज कर दिया है। कंपनी के अफसरों के मुताबिक ऐसा पर्चा लीक मामले की जांच के दौरान कंपनी के एग्जाम सेक्शन के डेटा लॉग की जांच के लिए किया गया है।

इधर कांग्रेस हमलावर …

राजनेता, ब्यूरोक्रेट्स और माफिया के गठजोड़ से होते हैं पेपर लीक
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि पर्चा लीक चाहे एनएचएम का हो या व्यापमं का, ऐसे मामलों में जब तक बड़े शख्स का आरोपियों को संरक्षण ना हो, तब तक ऐसी गड़बड़ियां नहीं होतीं। व्यापमं और एनएचएम की परीक्षा इसका प्रमाण है। जिस ढंग से सरकार ने सेम्स कंपनी को ठेका दिया था, कहा जा रहा है कि पर्चा भी उसी के माध्यम से लीक भी हुआ है।

यह वह कंपनी है, जिसे विभिन्न परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए अधिकतर भाजपा शासित राज्यों में ठेके दिए जा रहे हैं। पेपर लीक और भ्रष्टाचार इसका चोली दामन का साथ है। अब यह प्रश्न स्वाभाविक है कि किस अधिकारी ने किस कंपनी को इन ठेकों को देकर इस भ्रष्टाचार की शुरुआत की है। अब वह चाहे किसी भी प्रदेश की परीक्षा हो। यह नौजवानों की जिंदगी के आगे अंधेरा परोसने की शुरुआत की है। ऐसा कोई भी घोटाले राजनेता, ब्यूरोक्रेट्स और माफिया के बिना गठजोड़ के नहीं हो सकता।

वर्ष 2022 में SAMS की स्थिति 5,363 पदों के लिए निकाले आदेश

क्रमांक तारीख पद का नाम संख्या
1 15-12-22 डिवीजनल बायोमेडिकल इंजीनियर 10
2 24-11-22 संविदा रीहेबिलिटेशन वर्कर 134
3 17-11-22 कॉन्ट्रेक्चुल माइक्रोबायोलॉजिस्ट 38
4 17-11-22 डेटा एनालिस्ट 01
5 17-11-22 संविदा डेटा मैनजर 05
6 17-11-22 संविदा नर्स 2056
7 9-11-22 संविदा उपयंत्री, सिविल 55
8 9-11-22 संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 1200
9 21-09-22 कंसल्टेंट वायरल डिजीज 01
10 24-08-22 संविदा काउंसलर्स 40
11 5-08-22 कम्युनिटी मॉनिटरिंग कंसल्टेंट 01
12 03-08-22 संविदा महिला पोषक प्रशिक्षक 18
13 02-08-22 संविदा जिला सीपीएचसी सलाहकार 31
14 22-07-22 संविदा साइकैट्रिक नर्स 52
15 21-07-22 संविदा जिला क्वालिटी मॉनिटर 37
16 24-04- 22 संविदा स्टॉफ नर्स 611
17 4-04-22 संविदा क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट 47
18 31-03-22 सं.अर्ली इंटरवेंशन कम स्पेशल एजुकेट 44
19 18-02-22 कंसल्टेंट आईटी 01
20 13-01-22 सहायक कार्यक्रम प्रबंधक 23
21 13-01-22 पब्लिक हेल्थ मैनेजर 32

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *