अटेर महोत्सव : दो बार निरस्त, फिर भी भीड़ जुटाने में असफल रहा जिला प्रशासन …?
भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र में भदावर राजा के किला के नजदीक अटेर महोत्सव का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो चुका है।
अटेर महोत्सव पिछले डेढ़ साल के अंदर आयोजित किए जाने को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने पूर्व में दो बार तैयारियां पूरी की थीं। परंतु क्षेत्र के अफसरों के मिस मैनेजमेंट की वजह से यह महोत्सव टलता आ रहा था। 10 फरवरी से 14 फरवरी तक पांच दिवसीय महोत्सव के पहले प्रशासनिक अफसरों के तैयारियों की पोल कम भीड़ होने के कारण खुल गई।