ग्वालियर. अमृत योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिछाई गई सीवर लाइन के कार्यों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही ठेकेदार फर्मों को अंतिम भुगतान किया जाएगा। शहर के विभिन्न इलाकों में अमृत योजना के तहत हुए कार्यों की शिकायतों के चलते नगर निगम के अफसरों ने यह निर्णय लिया है। इस मामले में नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने भी निर्देश दिए हैं कि अमृत योजना के तहत शहर में किए गए सीवर लाइन के कार्यों के अंतिम भुगतान के लिए ठेकेदारों से सात दिन के अंदर बिल मंगा लें। इन बिलों के आधार पर यह सत्यापन करें कि जो काम होना बताए गए हैं, वे हुए हैं या नहीं। ठेकेदार जिस निर्माण सामग्री का उपयोग होना बता रहे हैं, उसे भी एक बार जांच लिया जाए। उसके बाद अंतिम भुगतान की प्रक्रिया की जाए।