2024 में तैयार होगी नोएडा प्राधिकरण की नई बिल्डिंग
2024 में तैयार होगी नोएडा प्राधिकरण की नई बिल्डिंग:303 करोड़ से तैयार हो रहा डबल टावर; 62% काम पूरा, पहली कंस्ट्रक्शन कंपनी हुई थी ब्लैक लिस्ट
ये तस्वीर नोएडा के सेक्टर-96 में बनने वाले नोएडा प्राधिकरण के नए ऑफिस की है …
नोएडा के सेक्टर-96 में बन रहे प्राधिकरण के ऑफिस की नई डेड लाइन एक जनवरी 2024 तय की गई है। प्राधिकरण के सभी क्षेत्रीय और प्रशासनिक कार्यालय नई बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाएंगे। इमारत का 62 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसकी पहली निर्माण कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है।
अब नए अनुबंध के तहत एमएस एसटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इसका निर्माण कर रही है। जोकि प्रिंट रेट से 8.88 प्रतिशत अधिक है। कंपनी इमारत का निर्माण कर जनवरी 2024 में प्राधिकरण को हैंडओवर कर देगी।
पहली कंपनी हो चुकी है ब्लैक लिस्ट
प्राधिकरण की नई बिल्डिंग को बनाने के लिए प्रतिभा इंडस्ट्री लिमिटेड को चुना गया था। उसे 2019 तक निर्माण पूरा करना था। तीन बार एक्सटेंशन देने के बाद निर्माण कार्य की गति काफी धीमी रही। इसलिए कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया था।
जिस समय कंपनी ने काम करना बंद किया उस समय तक वो टावर-1 में ग्राउंड प्लस तीन फ्लोर और टावर-2 में ग्राउंड प्लस सात फ्लोर और ऑडिटोरियम का स्ट्रक्चर कार्य पूरा कर चुकी थी। यही नहीं टावर-1 में तीसरे फ्लोर तक प्लास्टर कार्य व स्टोन फ्लोरिंग दूसरे फ्लोर तक कर चुका था। प्राधिकरण वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि कुल लागत बजट 231.91 करोड़ के सापेक्ष फर्म की ओर से 116.05 करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका था।
दो साल तक काम रहा बंद फिर रिस्क एंड कास्ट पर जारी हुए टेंडर
दो साल तक काम बंद रहने के बाद प्राधिकरण ने अक्टूबर में दोबारा से कार्य के लिए निविदा जारी की। इस बार 11 अक्टूबर 2022 को एसटी कंस्ट्रक्शन के साथ प्राधिकरण ने एग्रीमेंट साइन किया। कंपनी ने बचे हुए काम को 92 करोड़ 37 लाख रुपए में पूरा करेगी। ये काम 2024 जनवरी तक पूरा करना है। खास ये है कि ये टेंडर रिस्क कास्ट पर जारी किए गए। फिलहाल निर्माण कार्य जारी है।
यहां जानिए इमारत में क्या है खास
- परियोजना का निर्माण 24 हजार वर्गमीटर किया जा रहा है।
- इसमें दो टावर बनाए जा रहे है।
- पहला टावर ग्राउंड प्लस 3 यानी चार मंजिल पहले ये 18 मंजिल का बनना था।
- इसका एरिया 11 हजार 340 वर्गमीटर
- दूसरा टावर ग्राउंड प्लस सात फ्लोर कुल आठ फ्लोर का।
- कुल कवर्ड एरिया 14 हजार 840 वर्गमीटर
- आडिटोरियम 1780 वर्गमीटर क्षमता 488 नग
- प्रथम बेसमैंट पार्किंग 19678 वर्गमीटर
- सेकेंड बेसमैंट पार्किंग 19678 वर्गमीटर
- परियोजना का कुल बजट 303.92 करोड़
- सिविल कार्य के लिए 231.11 करोड
- विद्युत के लिए 72.81 करोड़
इन क्षेत्रीय ऑफिस को किया जाएगा शिफ्ट
- सेक्टर-19 सिविल और मेंटेनेंस
- सेक्टर-39 इलेक्ट्रिकल और मेंटेनेंस विभाग
- सेक्टर-20 सर्किल ऑफिस
- सेक्टर-5 जल खंड और बाह्य एजेंसी
- सेक्टर-6 मुख्य प्रशासनिक खंड का कार्यालय
- सेक्टर-39 जन खंड के अन्य ऑफिस