कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय …!

दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हुई है। आप उम्मीदवार शैली ओबेराॅय दिल्ली की नई मेयर बनी हैं। ऐसे में जानिए कौन हैं नई मेयर और वह कितनी संपत्ति की मालकिन हैं?

दिल्ली नगर निगम में आप का डंका बजा है। एमसीडी चुनाव के बाद बुधवार को हुए मेयर इलेक्शन में आप ने बड़ी जीत हासिल की है, जिसमें आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय मेयर चुनी गईं हैं। दिल्ली में पहली बार AAP का मेयर बना है। मेयर का चुनाव दिल्ली एमसीडी चुनाव के करीब 80 दिन बाद हुआ, जिसमें शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को करारी मात दी है। ऐसे में जानिए कौन हैं नव निर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय और वह कितनी संपत्ति की मालकिन हैं?

जीत के बाद शैली ओबेरॉय का पहला बयान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शैली ओबेरॉय बुधवार को 150 वोट हासिल करने के बाद दिल्ली की नई महापौर चुनी गई हैं। दिल्ली की मेयर चुने जाने के बाद उन्होंने कहा, “मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू कामकाज में सहयोग करेंगे।”

जीत के बाद शैली ओबेरॉय का पहला बयान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शैली ओबेरॉय बुधवार को 150 वोट हासिल करने के बाद दिल्ली की नई महापौर चुनी गई हैं। दिल्ली की मेयर चुने जाने के बाद उन्होंने कहा, “मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू कामकाज में सहयोग करेंगे।”

जीत के लिए 134 वोटों की थी जरूरत सुबह करीब 11.30 बजे शुरू हुआ मतदान दो घंटे से ज्यादा समय तक चला। मेयर के चुनाव में 250 में से 10 मनोनीत सांसद, 14 मनोनीत विधायक और 241 निर्वाचित पार्षदों ने मतदान किया। मेयर चुनाव के लिए 274 वैध मतों की जरूरत थी। कांग्रेस के 9 पार्षद हैं, जिन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया था। ऐसे में चुनाव में कुल 265 वोट डालने पड़े। दो महापौर उम्मीदवारों में से किसी एक को जीतने के लिए 134 मतों की आवश्यकता थी।

जानिए कौन हैं नई मेयर? शैली ओबरॉय पहली बार पार्षद बनी हैं। उन्होंने वार्ड 86- पूर्वी पटेल नगर (नई दिल्ली) से पहली बार एमसीडी का चुनाव लड़ा और जीता। उन्होंने 269 वोटों से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराकर चुनाव जीता था। जहां से शैली पार्षद चुनी गईं हैं, वो वार्ड 86 यानी पूर्वी पटेल नगर बीजेपी के नेता आदेश गुप्ता के गृह क्षेत्र है। 39 वर्षीय शैली दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। शैली ओबेरॉय ने पीएचडी की डिग्री हासिल की है।

जानिए उनकी कुल संपत्ति ..  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की नव निर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय की शपथ पत्र के अनुसार कुल संपत्ति 23 लाख 69 हजार 260 रुपए है, जबकि संपत्ति का टोटल वैल्यू 23,94,627 रुपए है। चुनाव आयोग में पेश हलफनामे में मुताबिक उनके पास कुल 12,500 रुपए कैश है। बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में जमा कुल राशि 7,19,509 रुपए है। एलआईसी या अन्य बीमा पॉलिसी में कुल संपत्ति 8,86,868 रुपए है। नई मेयर पर पर्सनल लोन 6 लाख रुपए है। वहीं उनके जेवरातों की कीमत 1,75,750 रुपए की है। ऐसे में उनकी ग्रोस टोटल वैल्यू 23,69,260 रुपए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *