UP के हर थाने में 6 दरोगाओं की बढ़ोतरी …!
UP के हर थाने में 6 दरोगाओं की बढ़ोतरी
आगरा में सूरसदन में हुए कार्यक्रम में ADG ने 926 नए एसआई को दिए एपॉइंटमेंट लैटर
आगरा में सूरसदन प्रेक्षाग्रह में आयोजित कार्यक्रम में 926 नए एसआई और उनके समकक्षों को नियुक्ति पत्र दिए गए। एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा है कि अब यूपी के हर थाने में औसतन 6 एसआई बढ़ जाएंगे।

पुलिस के तीनों विभागों नागरिक पुलिस, पीएसी और अग्निशमन के नए एसआई को एडीजी राजीव कृष्ण ने नियुक्त पत्र दिए। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है। पूरे प्रदेश में एक ही समय पर नव नियुक्त एसआई और उनके समकक्षों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। वीडियो के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को दिखाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर आयोजित समारोह का प्रसारण भी दिखाया गया। नई नियुक्तियों से यूपी पुलिस को नई ऊर्जा मिलेगी। नागरिकों की अपेक्षा को ठीक तरह से पूरा कर पाने में मदद मिलेगी।

यूपी में 30 प्रतिशत दरोगाओं की हुई बढ़ोतरी
एडीजी ने बताया कि वर्तमान प्रदेश की नजर से देखें तो 9055 नए एसआई की भर्ती से करीब 30 प्रतिशत सब इस्पेक्टरों की बढ़ोतरी हुई है। इससे यूपी में डिलेवरी में फर्क आएगा। यूपी में करीब 1600 थाने हैं, इस तरह हर थाने में औसत 6 एसआई की संख्या बढ़ जाएगी। इससे इन्वेंस्टीगेशन की क्वालिटी तथा कार्य करने की क्षमता पर और जन आंकांक्षाओं पर सकारात्मक और मजबूत परिवर्तन आएगा।
आगरा कमिश्नरेट से चयनित हुए 367 दरोगा
आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह में आगरा कमिश्नरेट समेत मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, राजस्थान राज्य के चयनित कुल 926 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। नियुक्ति पत्र मिलने पर नए दरोगाओं ने खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी आगरा राजीव कृष्ण ने नियुक्ति पत्र दिए। उत्तर प्रदेश पुलिस के एसआई और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती में कमिश्नरेट आगरा से 367, मथुरा से 259, फिरोजाबाद से 120, मैनपुरी से 102 और राजस्थान राज्य के 34 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।