अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा, बदले नियम:हल करने होंगे 100 प्रश्न …

कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले ही दे सकेंगे फिजिकल, हल करने होंगे 100 प्रश्न …

  • EDCIL कराएगी एग्जाम …

अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। सेना ने समय की मांग को ध्यान में रखते हुए भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव किया है। नए पैटर्न पर उम्मीदवारों को सबसे पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) को क्लीयर करना पड़ेगा। उसके बाद वह फिजिकल और मेडिकल सहित अन्य राउंड में आगे जा सकेगा। यह जानकारी सेना के रिक्रूमेंट सेल के कर्नल संतोष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक यह होता था कि सबसे पहले फिजिकल, मेडिकल और आखिर में परीक्षा होती थी।

पर नए बदलाव के तहत पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा। इससे दो फायदे होंगे कि सेना को ताकत के साथ-साथ स्मार्ट अग्निवीर मिलेंगे जो की समय की मांग है। अब युद्ध के तरीके बदल गए हैं। आमने-सामने के युद्ध काफी कम होते हैं। दूसरा भर्ती के दौरान होने वाले फंसाद लगभग न के बराबर रह जाएंगे। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि बताया कि अब भर्ती का स्वरूप कुछ इस प्रकार रह जाएगा।

इस तरह रहेगा सेना भर्ती का नया पैटर्न
इस तरह रहेगा सेना भर्ती का नया पैटर्न

घर से ही करा सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
– कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि पहले चरण में वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने www.joinindianarmy.nic.in में अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया है, केवल वही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे चरण में विभिन्न राज्यों के भर्ती कार्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा या कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों को उनके संबंधित एआरओ द्वारा एक ई-प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा, जिसमें रैली भर्ती के दूसरे चरण की तारीख और उसके स्थान की पूर्ण जानकारी दी जाएगी। ये सभी उम्मीदवार शारीरिक मापदंड परीक्षा में शामिल होंगे। शारीरिक मापदंड परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा और उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और अग्निवीरों को ट्रेनिंग के लिए सेंटर भेजा जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरुरी, 176 लोकेशन पर होंगी परीक्षा
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक भारतीय सेना की www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर खुला रहेगा। रजिस्ट्रेशन का तरीका पहले जैसा ही होगा। उम्मीदवार अपने आधार कार्ड और 10वीं के सर्टिफिकेट से रजिस्टर हो सकता है। पारदर्शिता के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट को Digilocker से लिंक किया गया है। ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पूरे देश में 176 स्थानों पर की जाएगी।। उम्मीदवार के पास पांच परीक्षा स्थानों के चयन करने का विकल्प होगा और उनको उन विकल्पों में से परीक्षा स्थान दिया जायेगा। रजिस्ट्रेशन में परीक्षा शुल्क के हिस्से के रूप में परीक्षा कराने वाली एजंेसी EDCIL ने ₹ 500/- के शुल्क का भुगतान प्रति उम्मीदवार मांगा था। सेना ने जिसमें से 50% खुद वहन करने का निर्णय लिया है। स्पष्ट है कि उम्मीदवार को 250 रुपए ही चुकाने होंगे।

एंट्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं , VIDEO यू-ट्यूब पर डाले हैं
सामान्य प्रवेश परीक्षा में 10 से 14 दिन पहले जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जायेगा। इसकी सूचना उम्मीदवार को SMS और उसकी रजिस्टर मेल आइडी पर भी भेज दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र का सही पता एडमिट कार्ड में लिखा होगा। “पंजीकरण कैसे करें” और “ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में कैसे उपस्थित हों” सभी पर सूचनात्मक VIDEO तैयार किए गए हैं और ज्वाइन इंडियन आर्मी की बेवसाइट (www.joinindianarmy.nic) तथा YouTube पर भी अपलोड किए गए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। एंट्रेंस में पास होने के बाद उम्मीदवार को भर्ती रैली के लिए निश्चित स्थानों में बुलाया जायेगा। भर्ती रैली की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। अंतिम मेरिट ऑनलाइन CEE और शारीरिक टेस्ट के अंकों को मिलाकर पहले की तरह ही तय की जाएगी।

एक घंटे में हल करता होंगे 100 प्रश्न
– परीक्षा से संबंधित जानकारी देते कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि कॉमन एंट्रेस एग्जाम EDCIL एजेंसी कराएगी। यह एग्जाम घंटे का होगा। इसमें उम्मीदवार को 100 प्रश्नों के ओटी के आधार पर जवाब देने हैं। उसके बाद मेरिट तैयार की जाएगी। जो पास होंगे वह अगले चरण में पहुंच जाएंगे। इन परीक्षा में 17 साल 6 माह की उम्र से लेकर 21 वर्ष के युवा बैठ सकते हैं।

बदले पैटर्न पर भर्ती से यह होगा फायदा
इस बदले पैटर्न पर हुई भर्ती का प्रमुख उद्देश्य भर्ती के दौरान सभी पहलुओं पर उम्मीदवार का ध्यान केंद्रित रहेंगा। परिणाम स्वरूप देश भर में बेहतर प्रचार-प्रसार होगा तथा भर्ती रैली में भीड़ को कम करेगा। प्रशासनिक व्यवस्थाओं की आवश्यकता भी कम होगी। प्रक्रिया अधिक आसान हो जाएगी। और उम्मीदवार के लिए भी आसान हो जायेगा। जिससे देश की वर्तमान तकनीक प्रगति के साथ तालमेल बिठा पाएगी।

पारदर्शी प्रकिया, अपील दलालों चंगुल में न फंसे
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि इस पैटर्न पर भर्ती में उम्मीदवार को स्वयं अहसास होगा कि प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्वचलित है। जिसमें मानव हस्तक्षेप न के बराबर है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वे दलालों के चंगुल में न फंसे क्योंकि वह आपकी किसी भी प्रकार की मदद नहीं कर सकता है। भारतीय सेना में चयन पूर्ण रूप से निष्पक्ष, पारदर्शी व मेरिट के आधार पर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *