उमेश पाल पर गोलियां बरसाने से लेकर दो एनकाउंटर तक, जानें इस हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ?
आज सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड का दूसरा शूटर उस्मान चौधरी भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर हो गया। यह वही शूटर है जिसने सबसे पहले उमेश पाल के ऊपर गोलियों की बौछार की थी।
प्रयागराज में पिछले महीने हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हत्याकांड के दूसरे शूटर उस्मान को भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह वही शूटर है जिसने सबसे पहले उमेश पाल के ऊपर गोलियां दागी थीं। एनकाउंटर सोमवार को सुबह हुआ।
24 जनवरी को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की उनके घर के नजदीक हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की हत्या के दस दिन में पुलिस दो आरोपियों का एनकाउंटर कर चुकी है। इसके साथ ही हत्याकांड के तार अतीक अहमद और उसके परिवार से भी जुड़े हैं। आइये जानते हैं इस हत्याकांड के बाद अब तक क्या-क्या हुआ?