गुजरात में IAS अधिकारी पर हमला …!

मछुआरों ने फिशरीज कमिश्नर को बंधक बनाकर पीटा, 17 के खिलाफ FIR, 3 अरेस्ट …

गुजरात के साबरकांठा जिले में एक आईएएस अफसर को बंधक बनाकर पीटने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 17 मछुआरों के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 मछुआरों को अरेस्ट किया है। अधिकारी पर हमले का यह मामला 4 मार्च की शाम का है। अन्य 13 आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस हिरासत में अधिकारी पर हमला करने वाले 3 आरोप।
पुलिस हिरासत में अधिकारी पर हमला करने वाले 3 आरोप।

निरीक्षण करने पहुंचे थे अधिकारी
साबरकांठा के फिशरीज कमिश्नर नितिन सांगवान (आईएएस) बीते सोमवार को फिशिंग अधिकारी डीएन पटेल के साथ साबरकांठा के धरोई डैम पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान 17 मछुआरों के समूह से उनकी तीखी बहस हो गई। इस दौरान आरोपियों ने अधिकारी के साथ मारपीट की और उन्हें सभी कर्मचारियों समेत बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, उन्हें इस आश्वासन पर छोड़ा कि वे आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाएंगे।

आईएएस नितिन सांगवान ने तीन दिन पहले ही फिशरीज कमिश्नर का चार्ज संभाला है।
आईएएस नितिन सांगवान ने तीन दिन पहले ही फिशरीज कमिश्नर का चार्ज संभाला है।

कहा- लिखकर दो कि हमारे बीच समझौता हो गया है
अधिकारी और अन्य कर्मचारियों द्वारा बुधवार को दर्ज करवाई गई शिकायत में कहा गया है कि मुख्य आरोपी बाबू परमार ने अपने 15 साथियों के साथ उनसे मारपीट की थी। लाठी-डंडों से लैस सभी आरोपियों ने इन्हें घेर रखा था। मारपीट के बाद आरोपियों यह भी लिखकर देने को कहा कि हमारे बीच समझौता हो गया है। आरोपियों ने यह भी धमकी दी अगर कोई अधिकारी दोबारा डैम पर निरीक्षण करने आया तो उसे मारकर डैम में फेंक दिया जाएगा।

साबरकांठा जिले के डीएसपी विशाल वाघेला ने बताया कि फिशरीज कमिश्नर नितिन सांगवान को कुछ हल्की चोटें आईं हैं। इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। अरेस्ट किए गए लोगों की पहचान बनासकांठा जिले के निवासी दिलीप परमार, नीलेश गामर और विष्णु गामर के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *