ग्वालियर. प्रदेश भर में सबसे अधिक ब्रांच सरकारी बैंक की है। सभी सरकारी व निजी बैंकों को मिलाकर 8157 शाखाएं संचालित की जा रही है और 8812 एटीएम। इनमें सबसे अधिक ब्रांच भारतीय स्टेट बैंक की है जिनकी संख्या 4033 व एटीएम 6957 हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 2804 शाखाएं व तहसील स्तर 2493 तथा शहरी क्षेत्र में 2860 शाखाएं संचालित की जा रही है। प्रदेश के हर उस गांव में बैंक अपनी ब्रिक एंड मोर्टार ब्रांच स्थापित करेगी। जहां की आबादी 2 हजार या इससे अधिक होगी।

अभी तक यह 3 हजार से अधिक आबादी वाले ग्राम में बैंक शाखाएं खोली जा रही थीं। इसके लिए बैंकों ने बैंकर्स कमेटी की बैठक में यह मांग भी रखी थी कि उन्हें 3 हजार से अधिक आबादी के गांव में ब्रांच खोलने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए। जिससे वहां पर ब्रिक एंड मोर्टार ब्रांच (व्यवसाय के भौतिक स्थान हैं जहां ग्राहक व्यवसाय करने के लिए जा सकते हैं )खोली जा सके।बैंकों का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों डिजिटल ब्रांच से अधिक भौतिक ब्रांच को अधिक सुविधा अनुसार माना जाता है और उस पर लोग विश्वास भी अधिक रखते हैं। इसलिए बैंकों को अपना व्यापार बिस्तर और ग्रामीणों की पहुंच में बैंक सेवाएं रखने का आसान तरीका ब्रिक एंड मोर्टार ब्रांच खोलना होगा।

सेंट्रल बैंक ग्वालियर के एलडीएम सुशील कुमार का कहना है कि बैंकर्स कमेटी कीबैठक में 3 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाएं खोले जाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें अब दो हजार की आबादी वाले गांव को भी शामिल कर लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल से अधिक ब्रिक एंड मोर्टार ब्रांच की अधिक आवश्यकता । क्योंकि लोग बैंक शाखा में पहुंचकर लेन देना करना अधिक सुरक्षित मानते हैं।