भिंड – कलेक्टर ईमानदार तो भ्रष्टाचारियों पर क्यों नहीं कर रहे कार्रवाई …!

कलेक्टर ईमानदार तो भ्रष्टाचारियों पर क्यों नहीं कर रहे कार्रवाई:नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप …

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह एक बार भिंड जिला प्रशासन के खिलाफ  नजर आए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भिंड कलेक्टर यदि ईमानदार हैं तो भ्रष्टाचारियों पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि मैंने स्वयं कई बार भिंड कलेक्टर को कई मुद्दों से अवगत कराया है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले उन्होंने राज्यपाल के 14 मार्च के दौरे को लेकर कहा कि मेरा महामहिम से निवेदन है कि भिंड जिले की कम से कम 25 आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण करें। जो कभी खुलती नहीं है।

यह बात उन्होंने रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह, शहर जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा, मप्र कांग्रेस सेवादल यूथ ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र भदौरिया पिंकी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता खिजर मोहम्मद कुर्रेशी भी मौजूद थे।

डॉ सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर प्रजातंत्र पर गला घोंट रहा है। विकास यात्रा के नाम पर चुने हुए प्रतिनिधियों को दरकिनार करते हुए नगरपालिका क्षेत्र के अधिकार में उनके अधिकारों का हनन करते हुए आवासों का वितरण कर दिया।

पूरी तरह से भिंड जिले में प्रजातंत्र नष्ट है। डॉ सिंह ने फिर से कहा कि पिछले तीन वर्षों में पिछले तीन वर्षाें में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, अनुसूचित जाति जनजाति कार्यालय में जो राशि भिंड में विकास कार्याें के लिए आई थी, उसे जिला के अधिकारी के द्वारा लूट कर ली गई। तीन वर्षों में एक हजार करोड़ की राशि अधिकारी कर्मचारी, सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के इशारों पर लूट ली गई है।

खेल सामग्री के नाम पर 10 हजार के नाम पर एक से डेढ़ हजार रुपए की सामग्री दी गई। कलेक्टर को यह नहीं दिख रहा। यह राशि शाला प्रबंध समिति को देना चाहिए था और जानबूझ कर कहते हैं उनके खाते नहीं है, इसलिए राशि नहीं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *