आगरा में फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई …!

दो मेडिकल स्टोर सीज, कई हॉस्पिटलों को नोटिस जारी …

आगरा के स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन और प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीमों ने बुधवार को ग्वालियर रोड स्थित 12 दवा की दुकानों, पैथोलॉजी व चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। कुछ झोलाछाप तो अपने क्लीनिक को बंद करके मौके से फरार हो गए।

बिना पंजीकरण के चल रही दवा की दुकानों को अस्पताल बना रखा था। यहां मरीजों का उपचार किया जा रहा था। बेड डालकर मरीज को ड्रिप लगाई लगाई जा रही थी। इनको सील किया गया। एक पैथोलॉजी में भी मरीज भर्ती मिला। अस्पताल भी बिना पंजीकरण के संचालित पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी शिकायत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर रोड से लगातार स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही थी कि यहां बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल संचालित है तो वहीं कुछ मेडिकल स्टोर भी लोगों का अनैतिक रूप से उपचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए बताया है कि आकाश मेडिकल हाल और वंश मेडिकल स्टोर, दोनों का पंजीकरण नहीं है। जबकि इन मेडिकल स्टोर्स में क्लीनिक बना रखा था। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स में मरीज देखे जा रहे थे। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों (खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित) का इलाज किया जा रहा था। यहां मरीजों को ड्रिप तक चढ़ाई जा रही थी। दोनों मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया गया।

अस्पताल में चार मरीज भर्ती थे
वहीं, जेएस हॉस्पिटल का स्टाफ भी पंजीकरण नहीं दिखा सका। अस्पताल में चार मरीज भर्ती थे। इसमें एक मरीज ऐसा भी था, जिसका ऑपरेशन हुआ था। मरीजों को दूसरी जगह भिजवाया गया। अस्पताल की चिकित्सीय सेवाएं बंद करा दी गईं और नोटिस जारी किया गया है। साथ ही साथ बायो वेस्ट एवं अग्नि शमन के मानकों की कमी मिलने पर भी कार्रवाई के साथ-साथ नोटिस भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *