मप्र में 12 साल में 192 पुलिसकर्मियों पर रेप केस …!

मप्र में 12 साल में 192 पुलिसकर्मियों पर रेप केस:इनमें से सिर्फ 8 को ही मिल सकी सजा
आरक्षक से लेकर अफसर तक ज्यादती के आरोपी, ग्वालियर में सबसे अधिक 28 मामले …

मप्र में पिछले 12 साल यानी 2010 से 2022 के बीच 192 पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें आरक्षक से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं। इनमें सिर्फ 8 को ही सजा हो पाई। 72 दोषमुक्त हो गए। 66 के मामले विचाराधीन हैं। 10 प्रकरण खारिज कर दिए गए और 1 निरस्त कर दिया गया।

दर्ज प्रकरणों में से 3 में खात्मा लगा दिया गया और 2 नस्तीबद्ध कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 4 प्रकरण ऐसे थे जिनमें जानकारी प्राप्त नहीं है। पुलिसकर्मियों पर सबसे ज्यादा 28 प्रकरण ग्वालियर में दर्ज हुए।

पुलिस को समाज में रक्षक का दर्जा दिया जाता है। लेकिन हमारी मप्र पुलिस के कई जवान कई संगीन आरोपों से घिरे हुए हैं। बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में 190 आरोपी पुलिसकर्मी हैं। इनमें ग्वालियर में सबसे ज्यादा पुलिस कर्मियों पर रेप के केस चल रहे हैं। ये जानकारी कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सवाल के जवाब में गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दी है।

पुलिस में आरक्षक से लेकर अधिकारी तक190 बलात्कार के आरोपी हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 28 बलात्कार के आरोपी ग्वालियर में हैं। जबकि ग्वालियर-चंबल रेंज पुलिस में 44 बलात्कारी हैं। जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। बलात्कार के मामले में ग्वालियर में 28, ग्वालियर चंबल रेंज में 44, इंदौर शहर में 17, इदौर देहात में 14 और भोपाल में 16 पुलिस वालो पर केस दर्ज हुए है जब रक्षकों पर ही संगीन आरोप लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *