12 सालों में 45 एनकाउंटर, इनमें 42 सिर्फ ग्वालियर जिले में …!
12 सालों में 45 एनकाउंटर, इनमें 42 सिर्फ ग्वालियर जिले में
प्रदेश में साल 2010 से 2022 के बीच 45 एनकाउंटर हुए हैं, इनमें से 42 एनकाउंटर सिर्फ ग्वालियर जिले के हैं । जो चौंकाने वाला आंकड़ा है। पटवारी के सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने बताया कि 12 साल की अवधि में विवेचना के दरमियान हवालात में 13 मौत हुई हैं। जबकि इसी अवधि में 31 लोगों ने हवालात में आत्महत्या की है।