भोपाल – जमीन सौदों में पंचवटी कालोनी जैसा बड़ा फर्जीवाड़ा 45 लोगों पर प्रकरण दर्ज
जमीन सौदों में पंचवटी कालोनी जैसा बड़ा फर्जीवाड़ा, तत्कालीन संयुक्त आयुक्त सहित 45 लोगों पर प्रकरण दर्ज
340 लोगों को भूखंड आवंटित किए। इसके बाद कालोनी का नाम बदलकर दूसरों को वही प्लाट बेच दिए
भोपाल । एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी गृह निर्माण सोसायटी की तर्ज पर जमीनों को लेकर 340 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में सहकारिता विभाग के तत्कालीन संयुक्त आयुक्त अरविंद सिंह सेंगर सहित 45 लोगों के खिलाफ निशातपुरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। जमीन को लेकर ठगी आदर्श गृह निर्माण समिति द्वारा कोरल लाइफ कालोनी विकसित करने के सब्जबाग दिखाकर की गई। आरोपित संयुक्त आयुक्त सेंगर दिसंबर 2022 में ही सेवानिवृत्त हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त विनोद सिंह ने शिकायत प्रेषित की थी। शिकायत की जांच में पाया गया कि 785 सदस्यों वाली आदर्श नगर हाउसिंग सोसायटी में 340 सदस्यों को भूखंड आवंटित किए गए थे, लेकिन संबंधित लोगों के नाम रजिस्ट्री नहीं कराई। इसके बाद कालोनी का नाम बदलकर इन्हीं भूखंडों को बाद में अन्य लोगों को बेच दिए गए। पीडि़तों के इस मामले में जब सहकारिता विभाग में शिकायत की तो तत्कालीन संयुक्त आयुक्त अरविंद सिंह सेंगर ने सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ, ठेकेदार केशव नाचानी और बिचौलिए राकेश उपाध्याय सहित अन्य लोगों की मदद की। जिन 45 लोगों को आरोपित बनाया गया है, उनमें ये लोग भी शामिल हैं।
एसीपी निशातपुरा ऋचा जैन ने बताया कि इस मामले में लगभग 25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी होने का अनुमान है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फर्जीवाड़े को कालोनी का नाम बदलकर अंजाम दिया गया। बता दें कि इसी तर्ज पर कुख्यात भूमाफिया रमाकांत विजयवर्गीय ने एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कालोनी के निर्माण में धोखाधड़ी की थी। रमाकांत और उसकी फर्म के लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग 80 केस दर्ज हुए थे। वर्तमान में रमाकांत विजयवर्गीय सेंट्रल जेल भोपाल में बंद है।