इंदौर – यूपीआइ पेमेंट करने पर लगेगा चार्ज!

यूपीआइ पेमेंट करने पर लगेगा चार्ज! जानिए एनपीसीआई के सर्कुलर के नए नियम …

आम जनता हो रही परेशान पर नहीं बढ़ेगा बोझ, भ्रामक खबरों से रहें सावधान, जानिए यूपीआइ पेमेंट की हकीकत

इंदौर. क्या यूपीआइ पेमेंट करने पर अब चार्ज लगेगा ! नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई द्वारा सर्कुलर जारी करने के बाद ये सवाल उठ रहा है। सोशल मीडिया पर इस संबंध में कई तरह की भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं जिससे आम यूपीआइ यूजर्स परेशान हो रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि 1 अप्रेल 2023 से गूगल पे, फोन पे और पेटीएम सहित यूपीआइ पेमेंट पर 1.1 प्रतिशत का चार्ज लगेगा। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस मैसेज की असली सच्चाई क्या है, अब हम आपको बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों की सत्यता जानना बेहद जरूरी है।

दरअसल सोशल मीडिया पर सर्कुलर के विपरीत ग्राहकों से ही चार्ज वसूलने की बात कही जा रही है। ऐसे में लोगों को सही जानकारी होना जरूरी है।

जानिए क्या कहता है नया नियम
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई ने अपने सर्कुलर में सुझाव दिया कि 2000 रुपए से अधिक के पेमेंट पर आपको 1.1 फीसदी का चार्ज लगेगा। सुझाव दिया गया है कि यूपीआइ से मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रु्मेंट्स यानी पीपीआई फीस लागू हो सकता है। एनपीसीआई के सर्कुलर के मुताबिक 2000 रुपए से अधिक की रकम के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर आपको 1.1 फीसदी चार्ज देना पड़ सकता है।

इस खबर के आने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे। सवाल ये कि क्या इस फैसले के बाद यूजर के लिए यूपीआइ महंगा हो जाएगा। क्या ये चार्ज सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट पर लगने वाला है या फिर किसी खास सेगमेंट पर इसका असर पड़ने वाला है। आपको बता दें कि एनपीसीआइ ने अपने सर्कुलर में स्पष्ट कहा है कि इस बदलाव का ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा। ग्राहकों को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। बैंक खातों से जुड़े यूपीआइ लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। वह पहले की तरह ही बिल्कुल मुफ्त है। ये चार्ज केवल मर्चेंट यानी दुकानदार को देना होगा, हम- आप जैसे सामान्य उपभोक्ता को नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *