इंदौर – यूपीआइ पेमेंट करने पर लगेगा चार्ज!
यूपीआइ पेमेंट करने पर लगेगा चार्ज! जानिए एनपीसीआई के सर्कुलर के नए नियम …
आम जनता हो रही परेशान पर नहीं बढ़ेगा बोझ, भ्रामक खबरों से रहें सावधान, जानिए यूपीआइ पेमेंट की हकीकत
दरअसल सोशल मीडिया पर सर्कुलर के विपरीत ग्राहकों से ही चार्ज वसूलने की बात कही जा रही है। ऐसे में लोगों को सही जानकारी होना जरूरी है।
जानिए क्या कहता है नया नियम
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई ने अपने सर्कुलर में सुझाव दिया कि 2000 रुपए से अधिक के पेमेंट पर आपको 1.1 फीसदी का चार्ज लगेगा। सुझाव दिया गया है कि यूपीआइ से मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रु्मेंट्स यानी पीपीआई फीस लागू हो सकता है। एनपीसीआई के सर्कुलर के मुताबिक 2000 रुपए से अधिक की रकम के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर आपको 1.1 फीसदी चार्ज देना पड़ सकता है।
इस खबर के आने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे। सवाल ये कि क्या इस फैसले के बाद यूजर के लिए यूपीआइ महंगा हो जाएगा। क्या ये चार्ज सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट पर लगने वाला है या फिर किसी खास सेगमेंट पर इसका असर पड़ने वाला है। आपको बता दें कि एनपीसीआइ ने अपने सर्कुलर में स्पष्ट कहा है कि इस बदलाव का ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा। ग्राहकों को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। बैंक खातों से जुड़े यूपीआइ लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। वह पहले की तरह ही बिल्कुल मुफ्त है। ये चार्ज केवल मर्चेंट यानी दुकानदार को देना होगा, हम- आप जैसे सामान्य उपभोक्ता को नहीं।