छह महीने से सुविधाओं के लिए परेशान पीएम आवास के हितग्राही
ग्वालियर . प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महलगांव में थ्री बीएचके फ्लैट में पजेशन लेने वाले 100 से अधिक हितग्राही पिछले छह माह से मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे हैं। इन हितग्राहियों से नगर निगम ने दो साल का एडवांस मेंटेनेंस शुल्क भी ले लिया है, लेकिन सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इसके चलते मंगलवार को भी हितग्राहियों ने निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था।
हितग्राही अव्यवस्थाओं से परेशान
प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों में रह रहे हितग्राही अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। आवासों की चाबी सौंपे जाने के बाद यहां रहने पहुंचे शहर के लोग अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। हितग्राहियों का कहना है कि हमसे मेंटेनेंस के नाम पर पैसा तो ले लिया, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है। किसी भी शिकायत के निराकरण के लिए नगर निगम के अधिकारी सिर्फ टालमटोल करते हैं। हितग्राहियों ने आरोप लगाया कि ग्वालियर नगर निगम के अधिकारी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। योजना का प्रचार प्रसार किया गया तब बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं, लेकिन अब ये सब दिखावा साबित हो रहा है। हितग्राही लगातार समस्याओं से परेशान हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे हितग्राहियों ने अपनी समस्या बताते हुए अधिकारियों से कहा कि हमसे दो साल का एडवांस मेंटेनेंस प्रति फ़्लैट 44 हजार रुपये लिया, लेकिन कोई सुविधा और मेंटेनेंस नहीं है। ठेकेदार सुनते नहीं हैं। दिन में एक और रात में सिर्फ दो गार्ड रहते हैं। चोरियां होने लगी हैं। लाइट चली जाए, तो कैंपस अंधेरे में डूब जाता है। जनरेटर रखे हैं, लेकिन उनमें डीजल नहीं डाला। इससे साफ पता चलता है कि नगर निगम के अधिकारी अब पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। हितग्राहियों ने निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया। इस पर अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने तत्काल ठेकेदार के माध्यम से व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।