द केरल स्टोरी फिल्म टैक्स फ्री, CM शिवराज का ऐलान
द केरल स्टोरी फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। द केरल स्टोरी, केरल की महिलाओं के ग्रुप के बारे में बनी फिल्म है, जो इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाता है। फिल्म 5 मई यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। CBFC ने फिल्म की रिलीज से पहले इसमें 14 कट लगाने को कहे थे। 26 अप्रैल को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाली 3 लड़कियां एक आतंकी संगठन से जुड़ जाती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, द केरल स्टोरी लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है, उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। यह फिल्म पेरेंट्स, बच्चों, बेटियों, सभी को देखना चाहिए।
इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ को किया था टैक्स फ्री
मध्यप्रदेश में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया गया था। तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से फिल्म देखने के लिए कहा था। उन्होंने ट्वीट किया था- फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष, पलायन और आघात की दिल दहला देने की कहानी बताई गई है। ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें, इसलिए फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है। भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा था कि यह फिल्म कोई इतिहास की कहानी मात्र नहीं है। यह कुछ साल पहले की व्यथा का उदाहरण है और सीख है, ताकि जान लीजिए कि कहीं आपके समीप कोई कश्मीर तो नहीं बन रहा है।