BJP सांसद ने पुलिस को पीटा ..! दबाव में है पुलिस…SP समेत अन्य अधिकारी रहे गायब..

 दबाव में है पुलिस…SP समेत अन्य अधिकारी रहे गायब, रासुका और सीबीआई जांच की मांग …

अपहरण के आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी का घेराव करना और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सांसद पर रासुका लगाकर सीबीआई जांच की मांग की है

कन्नौज जिले में भाजपाईयों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई मारपीट का मामला सुर्खियों में है। पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर सोमवार को अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ मामले की हकीकत जानने के लिए यहां पहुंचे।  उन्होंने ने सांसद व अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर रासुका लगाए जाने की मांग की।

कहा कि पुलिस इस मामले में बुरी तरह से भयभीत है। कोई पुलिस अफसर बात करने को तैयार हीं है। एएसपी डरे हुए दिखे। जानकारी करने पर वह सिर्फ थैंक्यू, थैंक्यू बोल रहे थे। पुलिस पर सियासी दबाव पड़ रहा है। दरअसल, शुक्रवार की रात सदर कोतवाली के मंडी समिति पुलिस चौकी में कार्यकर्ता को छुड़ाने के दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच मारपीट हो गई थी।

इस मामले में सदर कोतवाली में सांसद सुब्रत पाठक सहित 10 नामजद व 40-42 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। इसी मामले में सोमवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के साथ दोपहर करीब 12 बजे घटना स्थल मंडी समिति पुलिस चौकी पहुंचे। लेकिन वहां पर उनको चौकी इंचार्ज मौकेज पर नहीं मिले।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
मुंशी से जानकारी की
एफआईआर कॉपी तक मुहैया नहीं कराई
उन्होंने ने चौकी इंजार्च से फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। इसके बाद वह कार लेकर सीधे सदर कोतवाली पहुंचे। उनके आने से पहले ही सदर कोतवाल, एएसआई, एसआई समेत ज्यादातर पुलिस कर्मी कोतवाली छोड़कर गायब हो गए। कोतवाली में उन्होंने मुंशी से मामले की एफआईआर कापी पढ़ने के लिए मांगी। मुंशी ने उन्हें एफआईआर कॉपी तक मुहैया नहीं कराई।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
मंडी में पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहे
अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ एसपी दफ्तर पहुंचे। एसपी कुंवर अनुपम सिंह भी मौके पर न होने की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी।  इसके बाद उन्होंने एएसपी डॉ. अविंद कुमार से मुलाकात कर मामले की हकीकत जानी। उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि मंडी समिति पुलिस चौकी में जो घटना घटी है उसकी एफआईआर देखी है। उसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
मंडी पुलिस चौकी पर हंगामा
बस एफआईआर सही-सही दर्ज हुई है
यहां आने के बाद जिस प्रकार मंडी चौकी, कोतवाली और एसपी दफ्तर में हालात देखे। पूरी मंडी चौकी पुलिस और कोतवाली पुलिस थाना छोड़कर भाग गई थी। मुझे नहीं लग रहा कि मामले में कोई न्याय होगा। बस पुलिस ने एफआईआर सही-सही दर्ज कर ली है। कहा कि यह मामला एक नजीर है कि भारतीय जनता पार्टी के किसी व्यक्ति का नाम आने से पुलिस घबरा जाती है।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
घायल पुलिसकर्मी
एएसपी को बताया डरा हुआ, हर सवाल पर सिर्फ थैंक्यू था जवाब
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि मुलाकात के दौरान एएसपी डरे हुए कांपते से दिख रहे थे। कहा कि वह किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे थे। वह आईओ तक नाम नहीं बता रहे थे। वह सिर्फ एक ही शब्द जान रहे थे थैंक्यू, थैंक्यू। कहा कि एफआईआर एक दारोगा ने लिखवाई है। उसमें पुलिस वाले गवाह हैं। अगर पुलिस वाले अपनी गवाही से पलट जाएं तो उनका इमान है। इससे स्पष्ट है कि यहां पर कानून-व्यवस्था को ताक पर रखा गया है।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक।
सांसद बेकसूर हैं, तो एफआईआर कराएं
पूर्व आईपीएस अधिकारी बोले के उनकी मांग है कि तत्काल सांसद की गिरफ्तारी की जाए। अगर सांसद को लगता है कि उनके साथ गलत हुआ है, तो वह एफआईआर दर्ज कराएं। कहा कि हम भी सीबीआई की मांग करें और सांसद की सरकार है, वह भी सीबीआई की मांग करें। अगर पुलिस वाले झूठ बोल रहे तो उनको जेल भेजिए। अगर पुलिस वाले सही बोल रहे, तो सांसद को जेल भेजिए। हाथ पर हाथ धरकर थैंक्यू-थैंक्यू मत बोलिए।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
सांसद बनाम पुलिस
कोतवाली-चौकी पुलिस रही गायब
जिस पुलिस को न्याय दिलाने के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर कन्नौज पहुंचे। वहीं, पुलिस उनसे कन्नी काटती दिखी। इस दौरान न तो मंडी चौकी में इंचार्ज मिले और न ही सदर कोतवाल से उनकी मुलाकात हो सकी। उनके कोतवाली पहुंचने की जानकारी मिलते ही पहले से वहां मौजूद दूसरे दरोगा भी निकल गए। एसपी दफ्तर पहुंचने पर एसपी से उनकी मुलाकात नहीं हुई। पुलिस के इस रवैया से पूर्व आईपीएस काफी नाराज भी दिखे।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
भाजपा –
एसपी ने किया था कन्नौज आने से मना
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जब एसपी को मेरे कन्नौज आने की सूचना मिली थी, तो उन्होंने फोन कर अनुरोध किया था वह यहां न आएं। वह अपनी कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन आज उनका फोन बंद जा रहा है। जिस प्रकार ऊपर से नीचे तक रवैया है यह दर्शाता है कि पुलिस भाजपा के खौफ में है। हालांकि इस दौरान उनके ईर्द-गिर्द सादी वर्दी में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *