BJP सांसद ने पुलिस को पीटा ..! दबाव में है पुलिस…SP समेत अन्य अधिकारी रहे गायब..
दबाव में है पुलिस…SP समेत अन्य अधिकारी रहे गायब, रासुका और सीबीआई जांच की मांग …
अपहरण के आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी का घेराव करना और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सांसद पर रासुका लगाकर सीबीआई जांच की मांग की है।
कन्नौज जिले में भाजपाईयों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई मारपीट का मामला सुर्खियों में है। पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर सोमवार को अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ मामले की हकीकत जानने के लिए यहां पहुंचे। उन्होंने ने सांसद व अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर रासुका लगाए जाने की मांग की।
कहा कि पुलिस इस मामले में बुरी तरह से भयभीत है। कोई पुलिस अफसर बात करने को तैयार हीं है। एएसपी डरे हुए दिखे। जानकारी करने पर वह सिर्फ थैंक्यू, थैंक्यू बोल रहे थे। पुलिस पर सियासी दबाव पड़ रहा है। दरअसल, शुक्रवार की रात सदर कोतवाली के मंडी समिति पुलिस चौकी में कार्यकर्ता को छुड़ाने के दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच मारपीट हो गई थी।
इस मामले में सदर कोतवाली में सांसद सुब्रत पाठक सहित 10 नामजद व 40-42 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। इसी मामले में सोमवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के साथ दोपहर करीब 12 बजे घटना स्थल मंडी समिति पुलिस चौकी पहुंचे। लेकिन वहां पर उनको चौकी इंचार्ज मौकेज पर नहीं मिले।