नोएडा : डूब क्षेत्र में बने 32 अवैध फॉर्म हाउस ध्वस्त ..?

डूब क्षेत्र में बने 32 अवैध फॉर्महाउस ध्वस्त …

नोएडा प्राधिकरण ने की कार्रवाई, 1.10 लाख वर्गमीटर में किए गए थे अवैध निर्माण …

नोएडा। प्राधिकरण ने यमुना नदी के डूब क्षेत्र में मंगलवार को 32 अवैध फॉर्महाउसों को ध्वस्त कर दिया। यह फॉर्महाउस करीब 1.10 लाख वर्गमीटर में बने थे। इसे हटाने के लिए प्राधिकरण ने कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन अवैध तरीके से निर्माण करने वालों ने नोटिस के बाद भी कुछ नहीं किया।

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक्सप्रेस-वे के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए 32 फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाकर कब्जे से मुक्त करा लिया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत अरबों रुपये की बताई जा रही है।

किया जा रहा था व्यावसायिक उपयोग

जिन भू-माफियाओं ने नोएडा विकास प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से फार्म हाउस बना लिया था वे इनका व्यावसायिक उपयोग कर रहे थे। यह कब्जा नोएडा विकास प्राधिकरण के वर्क सर्किल-9 के अंतर्गत किया गया था। मंगलवार को नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम ने भारी तादात में पुलिस बल के अवैध रूप से बने सभी फार्म हाउस को जमींदोज कर दिया और जमीन को कब्जे से मुक्त कराया लिया। इस अतिक्रमण विरोधी अभियान को छह डंपर, तीन बुलडोजर सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने अंजाम दिया। अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत 32 अवैध रूप से बने फार्म हाउसों को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

इन स्थानों पर चला अभियान

नोएडा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने डूब क्षेत्रों छपरौली, सादुल्लापुर, मंगरौली, नगला नगली आदि क्षेत्रों के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा कर बना लिए गए फार्म हाउसों को जमींदोज कर कब्जा मुक्त कराया। इन्हें नोएडा विकास प्राधिकरण सहित सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन ने कई बार स्वतः कब्जा हटा लेने का नोटिस भी दिया था लेकिन उन पर कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था। यही कारण है कि उन्होंने अपना कब्जा नहीं हटाया।

लगातार जारी रहेगा अभियान

नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु माहेश्वरी ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने अभी तक अपना अवैध कब्जा नहीं हटाया है वे खुद से हटा लें। अवैध कब्जा हटाने का यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा। अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार सुबह 10 बजे सेक्टर-135 स्थित ग्राम नगली नगला, असदुल्लापुर, छपरौली बांग और दोस्तपुर मंगरौली में अवैध तरीके से डूब क्षेत्र में करीब 1.10 लाख वर्गमीटर पर बने 32 अवैध फार्महाउसों को ध्वस्त किया गया। यहां वर्क सर्किल-नौ, भूलेख विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण के करीब 100 छोटे-बड़े कर्मचारी, तीन जेसीबी मशीनें और पांच डंपरों का प्रयोग किया गया। भूमि की कीमत करीब 40 करोड़ आंकी गई।

प्राधिकरण की सीईओ ने नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से कॉलोनियां काटने और फॉर्म हाउसों के निर्माण को देखते हुए इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया है। इसी कड़ी में प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाती रही है।


भूमाफिया के चंगुल में न फंसें लोग
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने लोगों को आगाह किया है कि वे नदियों के डूब क्षेत्र और नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों एवं फॉर्महाउसों के कारोबार में संलिप्त भूमाफिया के चंगुल में न फंसें। नोएडा के डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूरी तरह से वर्जित है। ऐसी हालत में किसी अवैध फॉर्महाउसों के खरीद फरोख्त के कार्यों में शामिल न हों।

—-
भविष्य में भी कार्रवाई करेगा प्राधिकरण
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे भूमाफिया के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई की जाएगी। यहां पुलिस बल की सहायता से बलपूर्वक अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाएगा। इसमें शामिल भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *