गुरुग्राम : बहुंमंजिला इमारतों के दूसरे चरण के ऑडिट के लिए वर्क ऑर्डर जारी ..!
शहर की 15 इमारतों का पहले चरण में हुआ था निरीक्षण, अब संरचनात्मक ऑडिट होगा …
बहुमंजिला इमारतों के दूसरे चरण के ऑडिट के लिए वर्क ऑर्डर जारी
गुरुग्राम। शहर की बहुमंजिला इमारतों में पहले चरण में निरीक्षण के बाद अब उन्हीं सोसाइटियों में संरचनात्मक ऑडिट के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। ऑडिट करने वाली चार निजी एजेंसियां दस बिंदुओं पर गहन संरचनात्मक ऑडिट का काम करेंगी। यह ऑडिट का काम 45 दिन के अंदर समाप्त करके रिपोर्ट सौंपनी होगी।
इससे पहले सितंबर 2022 में एजेंसियों को आडिट का पहला फेज पूरा करने के लिए कहा गया था। इसकी रिपोर्ट के आधार पर दूसरे चरण के ऑडिट का काम तय होना था। जिन एजेंसियों को वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं उनमें नोएडा के सेक्टर-तीन स्थित ब्यूरो बर्टियास, नई दिल्ली की एनएनसी डिजाइन इंटरनेशनल, नई दिल्ली सुखदेव विहार की टीसीपी कंसल्टेंट और दिल्ली ग्रेटर कैलाश की विंटेक कंसलटेंट शामिल है।
यह एजेंसियां डीएलएफ पार्क प्लेस, डीएलएफ फेज -5, एमथ्रीएम वुड शायर सेक्टर -107, रहेजा अथर्वा अपार्टमेंट सेक्टर-109 , सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा सेक्टर-107, मैप्सको कासाबेला सेक्टर-82, यूनिवर्ल्ड गार्डन सेक्टर-47, ट्यूलिप आइवरी अपार्टमेंट सेक्टर-70, महिंद्र औरा सेक्टर-110-ए, पारस आइरीन सेक्टर-70-ए, स्पेज प्रिवी सेक्टर-72, पीसफुल होम्स सेक्टर-70ए, ब्रिस्क लुंबिनी सेक्टर-109, सेक्टर-82 स्थित मैप्सको रोयल, मैप्सको पैराडाइज, रहेजा वेदांता सेक्टर-108 शामिल हैं।
ऑडिट में यह टेस्ट होंगे
फिनिशिंक बीबीक्यू, री बाउंड हैमर टेस्ट, अल्ट्रासोनिक पल्स वेलोसिटी टेस्ट, कोर टेस्ट, हाफ सेल पोटेंशियल टेस्ट, कार्बोनेशन टेस्ट, केमिकल एनालिलस टेस्ट, फेरो स्कैनिंग टेस्ट, कोवरमीटर टेस्ट, सीमेंट रेश्यो प्लास्टर टेस्ट। वर्क ऑर्डर के साथ ही 25 फीसदी पैसा भुगतान किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने पर अगला 25 फीसदी पैदा दे दिया जाएगा। अंतिम रिपोर्ट और सिफारिशें सौंपने के बाद शेष 50 फीसदी पैसा भुगतान कर दिया जाएगा।
जो बैंक गारंटी एजेंसियों ने पहले चरण में दी थी उसे ही दूसरे चरण के लिए रखा जा रहा है। वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। – मनीष यादव, डीटीपी प्रवर्तन