इंदौर में कालोनियों की मंजूरी होगी सरल, अनावश्यक दस्तावेजों से मिलेगी राहत

इंदौर में कालोनियों की मंजूरी की प्रक्रिया को प्रशासन सरल बनाने जा रहा है। इस प्रक्रिया में कालोनाइजर लाइसेंस, विकास अनुमति, कालोनी पूर्णता प्रमाण-पत्र सहित अन्य मंजूरियों में अनाश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने से राहत भी मिलेगी।

कालोनाइजर से बार-बार एक ही तरह के दस्तावेज बुलाने के बजाय सिंगल फाइल चलेगी। जो दस्तावेज एक बार उपलब्ध करा दिए जाएंगे उनको बार-बार देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए प्रशासन एक-दो दिन में स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी करेगा। इससे कालोनाइजरों और बिल्डरों को काफी राहत मिलेगी। कालोनाइजर लाइसेंस, विकास अनुमति आदि स्वीकृतियों के लिए समय-सीमा तय की जाएगी।

नगर निगम सीमा के बाहर के लिए कवायद

यह सब नगर निगम सीमा के बाहर ग्रामीण क्षेत्र की कालोनियों के लिए कवायद की जा रही है, जिनकी मंजूरी में प्रशासन की भविष्य में कालोनियों की सारी जानकारी एक पोर्टल पर भी उपलब्ध होगी। इससे घर या भूखंड खरीदने वाले लोगों को कालोनी की सारी जानकारी उस पोर्टल पर उपलब्ध हो जाया करेगी। इसमें कालोनी की शासकीय अनुमतियां, नक्शा, प्लान और भूखंडों की जानकारी शामिल रहेगी। इससे किसी भी कालोनी के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।

नियम-कायदों को ध्यान में रखा जाएगा

एसओपी तैयार करने के लिए बिल्डरों की संस्थाओं से भी चर्चा की गई। उनसे सुझाव भी बुलाए गए थे। सबका अध्ययन करने के बाद शासकीय नियम-कायदों को ध्यान में रखते हुए हम एसओपी जारी करेंगे। गुरुवार को कालोनी सेल के अधिकारियों से चर्चा कर ली गई है। -इलैया राजा टी, कलेक्टर

सुझाव माने तो मिलेगी राहत

प्रशासन व रेरा के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इसमें कालोनाइजरों और बिल्डरों की समस्या उठाई थी कि कालोनी की मंजूरी में अनाश्यक विलंब हो रहा है। हमने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे। यदि यह माने जाते हैं तो सभी को काफी राहत मिलेगी। – सचिव, क्रेडाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *