कार के बोनट पर रोमांस कर रहा था न्यूड कपल, Google मैप ने खोल दिया राज

ताइपे: ताइवान (Taiwan) में गूगल स्ट्रीट व्यू (Google Street View) कैमरा से सड़क किनारे एक नग्न जोड़े को आपत्तिजनक अवस्था में देखा गया है. स्ट्रीट व्यू कैमरा से खींचे गए फोटो में पाया गया कि एक लड़का और लड़की सड़क के किनारे अपनी कार के बोनट पर एक प्रेमपूर्ण आलिंगन में हैं. इस फोटो में ये दोनों पूरी तरह से नग्न दिखाई दिए.

डेली मेल यूके की शुक्रवार की रपट के अनुसार, इसे सबसे पहले एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा देखा गया था. इस तरह का नजारा देखने के बाद इस यूजर ने कहा, “मैंने यह देखने के लिए गूगल पर एक नजर डाली कि क्या मैं कुछ जानवरों को ढूंढ़ सकता हूं. मगर अचानक मुझे अप्रत्याशित रूप से यह अद्भुत दृश्य देखने को मिला.” उन्होंने कहा, “गूगल मैप अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार है. यह भगवान से भी बड़ा है.”

गूगल स्ट्रीट व्यू ने पकड़ा इसी कार प्रेमी जोड़ा आलिंगन करता देखा गया. (फोटो साभार: डेली मेल)

घटना से संबंधित इस ट्वीट को हजारों लोगों के बीच साझा किया जा चुका है. जबकि नीतियों का उल्लंघन होने पर इस तस्वीर को हटा दिया गया है.

 

रिपोर्ट में गूगल प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि अश्लील सामग्री प्रतिबंधित है. इसलिए यह घटना संज्ञान में आते ही इसे हटा दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *