ग्वालियर : सुबह की सैर पर लूट का शिकार हुईं ..?
दहशत में कलेक्टर की पत्नी, सुबह की सैर बंद
सरेराह सुबह की सैर पर लूट का शिकार हुईं खरगोन कलेक्टर की पत्नी वारदात के बाद से दहशत में हैं।
ग्वालियर । सरेराह सुबह की सैर पर लूट का शिकार हुईं खरगोन कलेक्टर की पत्नी वारदात के बाद से दहशत में हैं। वह इतना घबराई हुईं हैं कि घटना के बाद से घर से नहीं निकली हैं। वहीं विंडसर हिल्स टाउनशिप में उनका घर है, वहां की महिलाओं ने घटना के बाद से सुबह-शाम की सैर पर ही जाना बंद कर दिया है। तीन दिन बीत चुके हैं और ग्वालियर पुलिस के हाथ में बदमाशों की बजाय सिर्फ फुटेज हैं। लुटेरे एक नहीं कई फुटेज में दिख रहे हैं पर हाथ नहीं आ रहे। मंगलवार को भी पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला।
कलेक्टर की पत्नी के साथ लूट की यह वारदात पूरे शहर में चर्चा का विषय है, उधर इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस इस मामले में पूरी सरकार को घेरते हुए पोस्ट कर रही है। आमजन के बीच चर्चा यही है कि कलेक्टर की पत्नी के साथ लूट के बाद बदमाश नहीं पकड़े जा रहे हैं। गौरतलब है कि विंडसर हिल्स में रहने वाली खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा रोज की तरह रविवार की सुबह छह बजे कलेक्ट्रेट पहाड़ी पर मार्निंग वाक करने पहुंची थीं। घर वापसी में 6:40 बजे वह एमपीसीटी कालेज के सामने से गुजरीं तो पीछे से दौड़ता हुआ एक युवक आया और गले में पहने सोने की चेन व पेंडेंट पर झपट्टा मारकर लूट ले गया। आगे लुटेरे का साथी बाइक पर खड़ा था जो उसे बैठाकर भाग गया। लुटेरों का पीड़िता ने लिफ्ट लेकर पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सके। जिसके बाद वह विश्वविद्यालय थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, कई जगह दिखे और कई जगह गायब हो गए
– पुलिस ने गोविंदपुरी, सिरोल, कलेक्ट्रेट के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही उन रास्तों के भी फुटेज खंगाले जो शहर से बाहर ले जाने वाले रास्तों पर लगे हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाश विश्वविद्यालय चौराहा, कलेक्ट्रेट पहाड़ी के रास्ते में और सिरोल रोड पर दिखाई दिए, लेकिन इन तीनों ही स्थानों पर जो फुटेज मिले हैं वह साफ नहीं हैं इसलिए परेशानी आ रही है।
– 60 घंटे में पुलिस 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। तीन टीमें लगातार लगी हैं, फुटेज से सुराग जुटा रही हैं। पुलिस का मानना है कि बदमाश स्थानीय हो सकते हैं जो शहर की एक एक गली मोहल्ले से वाकिफ हैं। बदमाश लूट से पहले विवि चौराहा व कलेक्ट्रेट के रास्ते पर दिखे थे।
– पुलिस ने वारदात के बाद के फुटेज खंगाले तो बदमाश सिरोल रोड पर दिखे, लेकिन सिरोल चौराहे तक नहीं आए, वे सिरोल चौराहे से पहले ही किसी गली में प्रवेश कर गए और किसी सुरक्षित स्थान पर रुक गए क्योंकि किसी भी चौराहे पर कैमरे में कैद नहीं हुए।
– वारदात से एक घंटे पहले के फुटेज खंगाले गए तो उसमें बदमाश विश्वविद्यालय चौराहे और कलेक्ट्रट के रास्ते में दिखाई दिए हैं। घटना स्थल पर पूरा सीन क्रिएट भी किया गया। वारदात के वक्त जो बदमाश बाइक चला रहा था वह पीछे बैठा हुआ दिखाई दिया, क्योंकि लाल जूते पहने युवक पहले बाइक चला रहा था पर एक जगह मिले फुटेज में वह पीछे बैठा दिखा है।
घटना शर्मनाक है। पुलिस की टीमें लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही हैं। अभी बदमाशों का पता नहीं चला है। इस वारदात का जल्द पर्दाफाश होगा।
राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर
हमारी सोसायटी में ही पुष्पा सिंह का परिवार रहता है, इस घटना के बाद से सभी कालोनीवासी डरे हुए हैं। सुबह की सैर पर भी जाना फिलहाल बंद कर दिया है। अभी बदमाश नहीं पकड़े गए हैं।
निवासी विंडसर हिल्स