भोपाल  परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा व कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर प्रभारी आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्कूल वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इससे पहले करीब एक सप्ताह से किसी न किसी कारण से स्कूल वाहनों की चेकिंग में खानापूर्ति की जा रही थी। इक्का-दुक्का स्कूल बसों व वेनों पर ही कार्रवाई हो रही थी, लेकिन शुक्रवार को गांधी नगर, जेल रोड के आधा दर्जन स्कूल-कालेज की दो दर्जन बसों की चेकिंग की। कई वेनों की भी चेकिंग की गई। इस दौरार चार स्कूल वाहनों को जब्त किया गया, जो बिना परमिट चल रहे थे। बसों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। 56 हजार 450 का श्मन शुल्क भी वसूला।
चेकिंग से घबराए स्कूल बसों व वेनों के चालक वाहनों को वापस मोड़ते हुए भी दिखे। इस दौरान आरटीओ उड़नदस्ता को स्कूल व वेनों के चालक खाकी वर्दी पहनने नहीं मिले। साथ ही बसों में मेडिकल किट नहीं मिली। उड़नदस्ते ने सभी को मोटर व्हीकल एक्ट व सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने की चेतावनी दी। प्रभारी आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा ने बताया कि कर्मचारियों की अन्य जगहों पर ड्यूटी के चलते चेकिंग अभियान जोड़ नहीं पकड़ पा रहा था। अब निरंतर स्कूल वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मोटर नियमों का पालन नहीं करने वाली बसों व वेनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
ये खामियां मिलीं
-कुछ स्कूल बसों व वेनों पर शिकायत के लिए स्कूलों के नंबर बड़े व साफ अक्षरों में नहीं लिखे थे
-बसों में फर्स्‍ट एड बाक्स में प्राथमिक उपचार के लिए दवाएं व मरहम पट्टियां नहीं थीं।
-स्कूल वाहनों के टायर घिसे हुए थे।
-वाहनों में लगे स्पीड गर्वनर काम नहीं कर रहे थे।
-वाहनों में साइड ग्लास नहीं लगे थे।
-बसों की कुछ खिड़कियों पर कांच नहीं लगे थे।
-वेनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे हुए मिले।