गड़बड़ी: रॉयल्टी से अधिक रेत ले जातेे दो डंपर जब्त
भिण्ड..रेत माफिया सिंध नदी की खदानों से प्रशासन को चकमा देकर रेत चोरी करने के नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे दो डंपरों को मौ पुलिस ने पकड़कर खनिज विभाग के सुपुर्द किया है, जो दतिया के सेंवढ़ा से ट्रैक्टर की रॉयल्टी कटाकर रेत का व्यापार कर रहे थे। जिले में इस तरह रेत के अवैध परिवहन का यह पहला मामला बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों डंपरों पर जुर्माना की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग ने प्रकरण तैयार कर लिया है। वही पकड़े गए दोनों वाहन भाजपा के कद्दावर नेता के बताए जा रहे हैं।
बता दें दतिया में रेत खदानों का ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा 16 चक्का डंपर पर करीब 22 घन मीटर रॉयल्टी की जगह महज तीन घन मीटर की रॉयल्टी काटी जा रही है। मामला तब पकड़ में आया जब मौ पुलिस ने बुधवार को दो डंपरों को पकड़कर उनके चालकों से रॉयल्टी चेक की। रॉयल्टी में गाड़ी नंबर सहित अन्य दस्तावेज सही थे, लेकिन रेत की मात्रा 3 घन मीटर ही थी। जबकि इन वाहनों की क्षमता अनुसार करीब 22 घन मीटर की रॉयल्टी काटी जानी थी। दोनों ही वाहन मौ होकर दूसरे शहरों में रेत की खेप डालने जा रहे थे।
दो वाहनों को पकड़ा गया है। जिन पर तीन-तीन घन मीटर की रॉयल्टी मिली है। दोनों ही डंपरों के मालिक पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी