मप्र में चुनाव से पहले सात विभागों को 9,453 करोड़ रुपये का बजट जारी ..!
मप्र में चुनाव से पहले तीन माह के लिए सात विभागों को 9,453 करोड़ रुपये का बजट जारी
अधिकारियों के अनुसार बजट जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में खर्च किया जाएगा।
भोपाल विधानसभा चुनाव से पहले सात विभागों को विकास कार्य के लिए तीन माह का नौ हजार 453 करोड़ रुपये बजट जारी किया गया है।
विभागों को इन तीन माह में विकास कार्यों के लिए यह बजट दिया गया है। सर्वाधिक 2700 करोड़ रुपये का बजट लाेक निर्माण विभाग को दिया गया है। यह व्यय निर्माण कार्य सहित आयोजनों में उपयोग किया जाएगा। वहीं जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास को क्रमश: 1650 और 2400 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के विकास कार्यों पर 900 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
इन विभागों को बजट जारी, विकास कार्यों पर होगा व्यय
विभाग — जुलाई– अगस्त– सितंबर– कुल
लोक निर्माण — 900– 900– 900– 2700
जल संसाधन — 550– 550– 550– 1650
नर्मदा घाटी विकास– 800–800– 800– 2400
नगरीय विकास एवं आवास– 300–300– 300– 900
पंचायत एवं ग्रामीण विकास– 330– 225– 330– 885
जनजातीय कार्य– 193– 193– 193– 579
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन — 110– 110– 119– 339