सरकारी स्कूलों में शिक्षा खोज रहे बच्चे ..!
फूप के कनकपुरा और थोना विद्यालय में के नहीं खुल ताले, शिक्षकों का इंतजार करते रहे बच्चे
सरकारी स्कूलों में शिक्षा खोज रहे बच्चे, शिक्षक नहीं पहुंचे तो मायूस होकर लौटे …
कनकपुरा में बंद स्कूल के बाहर बैठे बच्चे।
बुधवार को 11 बजे तक जब शिक्षक नहीं पहुंचे तो छात्र-छात्रा बिना पढ़े ही वापस लौट गए। वहीं स्कूल में मध्याह्न भोजन के नाम पर बच्चों को 5 रुपए वाला बिस्किट का पैकेट समूह द्वारा दिया जाता है।
दोनों ही सरकारी स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते हैं जो स्कूल के साथ बंद थे। इन केंद्रों में प्राथमिक शिक्षा के लिए बच्चों की पढ़ाई, पोषण आहार दिया जाता है। दोनों केंद्रों पर 30 से 30 बच्चे दर्ज हैं, तो दस से पंद्रह गर्भवती महिलाएं हैं। लेकिन बुधवार को दोनों ही केंद्रों पर ताला लटका था। कार्यकर्ता और सहायिकाएं गायब थीं। जाग्रति स्वसहायता समूह द्वारा एमडीएम बनाने का जिम्मा लिया गया है, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक कई माह से बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है।
स्कूल समय पर नहीं खोले जा रहे हैं, तो शिक्षकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। समूह द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कम छात्रों पर शिक्षक अधिक हैं, इस संबंध में भी पत्र लिखेंगे।
बीईओ भिण्ड