भोपाल के प्राइवेट स्कूल में जांच करने पहुंचा बाल आयोग ..!

भोपाल के प्राइवेट स्कूल में जांच करने पहुंचा बाल आयोग:दो मामलों की जांच की; नोंकझोंक के चलते पुलिस बुलाई

स्कूल में जांच करती बाल आयोग की टीम ….

भोपाल के जहांगीराबाद स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में बुधवार को बाल आयोग की टीम पहुंची। टीम फीस और अंकसूची से जुड़े दो मामलों की जांच करने पहुंची थी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन और सदस्यों में नोंकझोंक भी हुई। इसके चलते जहांगीराबाद थाना पुलिस स्टॉफ भी मौजूद रहा।

बाल आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा समेत अन्य जिम्मेदार जांच करने के लिए स्कूल पहुंचे थे। सदस्य शर्मा ने बताया कि यहां पर दो मामलों की जांच की गई। एक मामले में बच्चे को फैल कर दिया गया था। वहीं, दूसरा मामला दो बच्चियों की टीसी और अंकसूची से जुड़ा है। इन बच्चियों ने कक्षा सातवीं और 10वीं उत्तीर्ण की थी। इनके पिता डायलिसिस पर है। वह फीस देने की स्थिति में नहीं है। बावजूद स्कूल प्रबंधन ने न तो टीसी दी और न ही अंकसूची प्रदान की है। यह निंदनीय है। हम निवेदन करने आए थे। इसके बाद प्राचार्य ने आश्वासन दिया था, लेकिन बच्चियों की मां को बुलाने के बावजूद एक व्यक्ति ने वातावरण खराब कर दिया। उसने टीसी और मार्कशीट नहीं देने की बात कही। दूसरे बच्चे के मामले में 75 हजार रुपए फीस बकाया है। बच्चा अनुत्तीर्ण था, लेकिन फीस देने पर ही अंकसूची देने की बात कहना गलत है।

जांच के लिए आयोग की टीम पहुंची
सदस्य शर्मा ने बताया कि आज बाल आयोग की टीम निरीक्षण करने के लिए स्कूल पहुंची। जिसमें कई खामियां देखने को मिली। नक्शे में कहीं भी आवासीय विद्यालय और आवास का उल्लेख नहीं है। बावजूद चौथीं मंजिल पर तीन सिस्टर रह रही हैं। जिनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया था। स्कूल कैम्पस में मांस भी पाया गया। तीसरे भवन में कौन लोग रह रहे हैं, उसकी जानकारी नहीं दी गई। अग्निशमन यंत्र नहीं मिले।

जांच कराने के आदेश
जांच करने पहुंची टीम से भी स्कूल प्रबंधन से जुड़े जिम्मेदारों की नोंकझोंक हुई। इस पर आयोग सदस्य ने आपत्ति जताई। सदस्य शर्मा ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *