ग्वालियर : अमृत योजना पार्ट-2:नगर निगम नगरीय क्षेत्र में 480 करोड़ खर्च !
अमृत योजना पार्ट-2:नगर निगम नगरीय क्षेत्र में 480 करोड़ खर्च कर 6 वार्डों के 76 गांवों को पिलाएगा फिल्टर पानी
सिटी के 60 वार्डों की तर्ज पर नगर निगम नगरीय क्षेत्र के छह ग्रामीण वार्डों में घर-घर फिल्टर किया हुआ पेयजल पहुंचाएगा। निगम ने इसके लिए अमृत योजना पार्ट-2 के अंतर्गत वार्ड 61, 62, 63, 64, 65 और 66 में पानी उपलब्ध कराने के लिए 480 करोड़ रुपए की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी जोड़ने पर कीमत 570 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी। उक्त राशि खर्च करने के उपरांत छह वार्डों के 76 गांव में पानी पहुंचेगा। यहां के लोगों को 35 हजार नल कनेक्शन दिए जाएंगे।
1200 किमी की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डलेगी:
अमृत प्रोजेक्ट-2 की डीपीआर में 71 गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए 1200 किलोमीटर की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाली जाएगी। तब कहीं गांवों के लोगों का पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। डीपीआर के अनुसार गांव के लोगों को पानी की उपलब्धता के लिए 71 पानी की टंकियों का निर्माण किया जाएगा। इनके लिए रमौआ में 45 एमएलडी, जलालपुर में 30 एमएलडी, मोतीझील का पुराना प्लांट खत्म कर 90 एमएलडी और तिघरा पर 40 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे। निगमायुक्त हर्ष सिंह ने कहा कि निगम के छह वार्ड 61 से 66 तक के लोगों को पानी देने के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। थोड़ी बहुत संशोधन करने को रह गया है। इसमें अब आगे की प्रक्रिया पर तेजी से काम होगा।