ग्वालियर : शहर में लागू होगा ट्रैफिक पुलिस का नया चेकिंग पैटर्न !
सोमवार से शहर में लागू होगा ट्रैफिक पुलिस का नया चेकिंग पैटर्न
शहर में ट्रैफिक पुलिस का नया चेकिंग पैटर्न सोमवार से लागू हो जाएगा। इसमें अब अलग-अलग प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े न होकर 10-10 के समूह में तैनात रहेंगे। एक प्वाइंट पर एक ही घंटे चेकिंग होगी।
ग्वालियर.। शहर में ट्रैफिक पुलिस का नया चेकिंग पैटर्न सोमवार से लागू हो जाएगा। इसमें अब अलग-अलग प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े न होकर 10-10 के समूह में तैनात रहेंगे। एक प्वाइंट पर एक ही घंटे चेकिंग होगी। इसके बाद दूसरे चौराहे पर चेकिंग होगी। इससे ट्रैफिक प्वाइंट होने वाले विवाद और पुलिस पर लगने वाले आरोपों से निजात मिलेगी।
शहर में ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ चेकिंग के दौरान विवाद की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। साथ ही ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अन्य आरोप भी लगते हैं। इसी को देखते हुए अब चेकिंग पैटर्न में बदलाव किया गया है। तीनों थानों से 10-10 पुलिसकर्मी चिन्हित कर लिए गए हैं। अब यह अपने थाना क्षेत्र में एक ही प्वाइंट पर ड्यूटी करेंगे। गुरुवार से ही यह बदलाव होना था, लेकिन स्थानांतरित होकर ग्वालियर आए डीएसपी ट्रैफिक ने अभी आमद नहीं दी है। इसके चलते अब यह व्यवस्था सोमवार से ही लागू होगी। एएसपी ट्रैफिक ऋषिकेष मीणा ने बताया कि सोमवार से यह व्यवस्था लागू होगी। 15 दिन के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। अगर इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे तो इसी तरह से चेकिंग होगी।
प्रगति विद्या पीठ स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें साल 2023-24 के लिए विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। विद्यालय के श्रेष्ठ बोर्ड के नवनिर्वाचित और चयनित सदस्यों को सफलतापूर्वक शामिल गया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। विद्यार्थी परिषद में नवनिर्वाचित सदस्यों को निदेशक आग्रह श्रीवास्तव और प्राचार्य जीनू मैथ्यू द्वारा सम्मानित किया गया। छात्र परिषद ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और सर्वोत्तम क्षमता के साथ करने की शपथ ली।