ग्वालियर  महाराज बाड़े पर पार्किंग ठेकेदार की मनमानी को रोकने गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती की। पहले यहां बेरीकेड और रस्सी बंधवाकर पार्किंग की जगह निर्धारित करवाई गई, इसके बाद पार्किंग ठेकेदार को हिदायत दी गई कि अगर इसके बाहर गाड़ी रखवाकर वसूली की तो सीधे कार्रवाई होगी। गुरुवार को पूरे दिन मार्किंग के अंदर ही गाड़ियां खड़ी हुई, इससे यहां हालात में थोड़ा सुधार आया है।

पार्किंग करके कर रहा था ठेकेदार 

दरअसल महाराज बाड़े पर अव्यवस्थित ट्रैफिक की वजह खुदाई और हाकर्स के साथ ही पार्किंग ठेकेदार की मनमानी भी थी। पार्किंग ठेकेदार ने टाउनहाल के पास मनमानी जगह घेर रखी थी, उसने पार्क तक गाड़ियां लगवाना शुरू कर दी। साथ ही महाराज बाड़ा स्थित पुलिस चौकी के पास भी सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर गाड़ियां लगवाकर उगाही कर रहा था। इससे जिस सड़क से ट्रैफिक गुजरना है, वहां पार्किंग से उगाही हो रही थी। नईदुनिया ने लगातार पार्किंग ठेकेदार की इस मनमानी को उजागर किया। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई। यातायात कंपू थाना प्रभारी अभिषेक सिंह रघुवंशी फोर्स के साथ यहां पहुंचे। टाउन हाल के पास लग रही दो पहिया पार्किंग और विक्टोरिया मार्केट के सामने लग रही चार पहिया पार्किंग के लिए निर्धारित की गई मार्किंग के अंदर गाड़ियां खड़ी करवाई। इसके बाद जो गाड़ियां खड़ी थी उनकी वीडियोग्राफी शुरू करवाई। पार्किंग ठेकेदार को हिदायत दी कि अगर अब मार्किंग के बाहर गाड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। उधर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एफआइआर तक के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने ठेकेदार को बैठाया पुलिस चौकी में, आने लगे सिफारिश के लिए फोन

ठेकेदार की मनमानी के चलते पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर ठेकेदार को पुलिस चौकी में बैठा लिया गया, इसके बाद तो सिफारिश के लिए रसूखदारों के फोन पुलिस अधिकारियों पर पहुंचने लगे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ठेकेदार की मनमानी के चलते यहां आम लोग और कारोबारी परेशान हो रहे हैं। ठेकेदार से लिखित में भी पुलिस ने लिया कि अब वह मार्किंग के बाहर गाड़ियां नहीं लगाएगा।

पार्किंग ठेकेदार को पहले भी समझाइश दी थी। जगह-जगह गाड़ियां लगवाने की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही थी। सड़क से पार्किंग हटवाकर मार्किंग के अंदर करवाई गई। ठेकेदार से लिखित में लिया गया है कि अब वह भविष्य में मार्किंग के बाहर गाड़ी नहीं लगाएगा। अगर मार्किंग के बाहर गाड़ियां मिलेंगी तो अब यातायात बाधित करने के मामले में एफआइआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

 एएसपी, ट्रैफिक