इंदौर,  जिला प्रशासन ने लगातार अनियमितता पाए जाने पर विडोरा बार का लाइसेंस निरस्त कर दिया। इससे पहले मई माह में भी दो मर्तबा बार का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है। इसके बाद भी बार में देर रात तक ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। विगत दिनों आबकारी विभाग की टीम ने बार की जांच की थी, इसमें देर रात तक शराब पिलाने का प्रकरण बना था।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने आबकारी अधिनियम के तहत अनियमितताएं पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुए डियाब्लो (विडोरा) बार का लाइसेंस निरस्त कर दिया। यह कार्यवाही डियाब्लो बार में की जा रही अनियमितताओं के बारे में शिकायत प्राप्त होने पर की गई है। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि 7 अगस्त को मेसर्स एबीएस फूड्स, डिआब्लो (विडोरा) रेस्तरां बार (एफएल-2), शेखर सेंट्रल की दसवीं मंजिल, 4-5, मनोरमागंज, पलासिया चौराहा के रेस्तरां बार परिसर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय पश्चात बार का संचालन होना पाया गया एवं एक ही लेबल के ब्रांड (750 ML) बोतल की एक समय में दो बोतल खुली पाई जाने से विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मेसर्स ए.बी.एस. फूड्स, डियाब्लो (विडोरा) रेस्तरां बार की अनुज्ञप्ति पूर्व में प्रथम बार 1 मई से 07 दिवस के लिए एवं द्वितीय बार 23 मई से 7 जून तक अर्थात 15 दिवस के लिए निलंबित की जा चुकी है।
उक्त कृत्य अनुज्ञप्तिधारी द्वारा तृतीय बार किया गया था। अनुज्ञप्तिधारी मेसर्स एबीएस फूड्स, डिआब्लो (विडोरा) रेस्तरां बार (एफ.एल.-2) को पूर्व में भी की गई अनियमितताओ के लिए दो बार दंडित किया जा चुका है। उक्त कार्यवाहियों के पश्चात भी अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति करते हुए तृतीय बार उक्त अनियमितता की गई। इसके फलस्वरूप अनुज्ञप्ति कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा निरस्त की गयी है।