ग्वालियर : सिटी सेंटर स्थित पर्ल इन गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट !
सरकारी जमीन पर बना है पर्ल इन गेस्ट हाउस, पड़ताल होगी …
गेस्ट हाउस संचालक राहुल यादव, एजेंट संजीव कुशवाह, पारस, रोहित पटेल और गंधर्व पर एफआइआर है
सिटी सेंटर स्थित पर्ल इन गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। यह गेस्ट हाउस जिस जमीन पर बना है, उसे लेकर क्षेत्रवासियों ने शिकायत की है। लोगों ने निगम कार्यालय से लेकर पुलिस अधिकारियों तक शिकायत की है।
- शिकायत पहले भी हुई, रसूख का इस्तेमाल कर कार्रवाई रुकवा ली थी
- पुलिस ने गेस्ट हाउस में पिछले दिनों पकड़ा था सेक्स रैकेट, टीआइ भी हटे
ग्वालियरसिटी सेंटर स्थित पर्ल इन गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। यह गेस्ट हाउस जिस जमीन पर बना है, उसे लेकर क्षेत्रवासियों ने शिकायत की है। लोगों ने निगम कार्यालय से लेकर पुलिस अधिकारियों तक शिकायत की है। लोगों का कहना है गेस्ट हाउस सरकारी जमीन पर बना है। पूर्व में शिकायत की, लेकिन गेस्ट हाउस संचालक ने रसूख का इस्तेमाल कर कार्रवाई रुकवा ली। अब पुलिस पड़ताल करवा रही है। सिटी सेंटर पटेल नगर में पर्ल इन गेस्ट हाउस पर सोमवार को यूनिवर्सिटी पुलिस ने छापा मारा था। यहां कालगर्ल सहित पांच लोग पकड़े गए थे।
यूनिवर्सिटी थाने के टीआइ हितेंद्र सिंह राठौर ने इस मामले में कार्रवाई टालने का प्रयास किया था, लेकिन जब पुलिस अधिकारियों ने सख्ती की तो कार्रवाई करनी पड़ी। इस मामले में टीआइ हितेंद्र सिंह राठौर की लापरवाही को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। टीआइ राठौर को लाइन अटैच कर दिया। गेस्ट हाउस संचालक राहुल यादव, एजेंट संजीव कुशवाह, पारस, रोहित पटेल और गंधर्व पर एफआइआर है। लोगों का कहना है- कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं। जिस जमीन पर यह बना है, वह अवैध है। लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही। यह तथ्य सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारी इस एंगल पर पड़ताल करवा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की भी मदद ली जाएगी।