नोएडा : 12 कॉमर्शियल प्रोजेक्ट 2025 तक देंगे 48 हजार को नौकरी !

12 कॉमर्शियल प्रोजेक्ट 2025 तक देंगे 48 हजार को नौकरी …

GBC में जाएंगी कंपनियां, नोएडा प्राधिकरण अलॉट कर चुका है प्लाट

ये चित्र नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का है। जिसमें जीबीसी को लेकर चर्चा हुई थी।

नोएडा के 12 कॉमर्शियल प्रोजेक्ट से 2025 तक 48 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी। इन प्रोजेक्ट में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश तैयार किया गया है। जिनका ग्राउंड तैयार कर लिया गया है। इन 12 कंपनियों को अक्टूबर लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भेजा जा रहा है। प्राधिकरण ओएसडी अरुण शर्मा ने बताया कि इन सभी को भूखंड अलॉट हो चुके है। 2025 तक इनको निर्माण पूरा करना होगा। इसमें से कुछ प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू हो चुका है।

नोएडा के सेक्टर-18 में बना डीएलएफ मॉल
नोएडा के सेक्टर-18 में बना डीएलएफ मॉल

लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में नोएडा को करीब 90 हजार करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया था। जिसमें से करीब 85 हजार करोड़ रुपए का ग्राउंड प्राधिकरण तैयार कर चुका है। यहां ग्राउंड का मतलब कंपनी के सभी कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए उनको प्लाट आवंटित करना और निर्माण कार्य शुरू होना। इस क्रम में प्राधिकरण के कॉमर्शियल विभाग ने करीब 20 हजार 303 करोड़ का ग्राउंड तैयार किया। इसमें कुल 12 कंपनियां आई है। ये कंपनियां नोएडा में आलीशान होटल, 1 सुपर मार्ट, 1 इंडस्ट्रियल टाउन शिप, 3 कॉमर्शियल कंप्लैक्स, रेजिडेंशियल ऑफिस, रेंटल ऑफिस और रिटेल शॉप के अलावा 4 रियल स्टेट के प्रोजेक्ट है।

अकेले दो कंपनियां कर रही 11 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश
ग्रांउड ब्रेकिंग में सबसे बड़ा निवेश दो कंपनियां कर रही है। इसमें एक एम3एम है। ये कंपनी नोएडा में 7500 करोड़ का निवेश कर रही है। ये कंपनी नोएडा में रेजिडेंशियल ऑफिस, रिटेल सर्विस देगी। इस निवेश से करीब 14 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा इंजका कंपनी 4300 करोड़ का निवेश कर रही है। इससे 400 लोगों को रोजगार मिलेगा। नोएडा में इसका काम शुरू भी हो चुका है।

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण प्रशासनिक खंड का कार्यालय
सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण प्रशासनिक खंड का कार्यालय

ये है 12 कंपनियां और इनका निवेश

कंपनी निवेश रोजगार
इंजका 4300 400
आईस बर्ग इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड 800 200
धर्मपाल सतपाल लिमिटेड 100 200
एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 7500 14000
क्लियर लेक प्राइवेट लिमिटेड 4000 20000
क्लियर लेक प्राइवेट लिमिटेड 1000 10000
पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड 450 500
एवेन्यू सुपर मार्ट लिमिटेड (डी मार्ट) 250 500
आदित्य इन कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड 200 175
ईटी इंफ्रा डेवलपर्स 1500 1250
आदित्य इंफ्रा कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड 101.5 500
अग्रवाल एसोशिएट प्रमोटर्स 101.5 500

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *