700 से ज्यादा गुंडे लिस्टेड ?

700 से ज्यादा गुंडे लिस्टेड, 120 बदमाशों को जिलाबदर करने की अनुशंसा, जेल से बाहर गैंगस्टर भी राडार पर

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारियां सिर्फ राजनीतिक दलों ने ही नहीं, बल्कि पुलिस और प्रशासन ने भी तेज कर दी हैं। पूरे जिले में ऐसे बदमाश जो चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ सकते हैं।

  1. विधानसभा चुनाव की तैयारियां सिर्फ राजनीतिक दलों ने ही नहीं, बल्कि पुलिस और प्रशासन ने भी तेज कर दी हैं
  2. सभी थाना प्रभारियों ने हिस्ट्रीशीटर, निगरानीशुदा बदमाशों की सूची तैयार कर ली है

 ग्वालियर,  विधानसभा चुनाव की तैयारियां सिर्फ राजनीतिक दलों ने ही नहीं, बल्कि पुलिस और प्रशासन ने भी तेज कर दी हैं। पूरे जिले में ऐसे बदमाश जो चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ सकते हैं, नशे और अवैध हथियारों की तस्करी सहित ऐसे गैंगस्टर जो गैंग चलाते हैं इन्हें चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे 700 से ज्यादा गुंडों को पुलिस ने लिस्टेड किया है। 120 बदमाशों को जिलाबदर करने के लिए पुलिस ने अनुशंसा की है। इसमें कुछ बदमाश जिलाबदर हो चुके हैं। जेल से बाहर घूम रहे कुछ गैंगस्टर भी पुलिस के राडार पर हैं। इनकी हर गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है।

ऐसे चुनाव प्रभावित कर सकते हैं गुंडे

– गुंडे चुनाव के समय अवैध शराब और अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं। शराब की डिमांड इस समय बढ़ जाती है, इसके चलते अवैध शराब की बिक्री बढ़ती है। यह गुंडे और इनके गुर्गे करते हैं।

– जिस इलाके में यह गुंडे गुंडागर्दी करते हैं, उन इलाके के लोगों को किसी राजनीतिक दल के पक्ष में मतदान के लिए धमका सकते हैं। अक्सर यह लोग यही करते हैं। इसलिए इन पर पुलिस कार्रवाई करती है।

– अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों के आसपास वाले इलाकों में ऐसे करीब 200 गुंडे पुलिस ने चिन्हित किए हैं।

पुलिस से बचने अब नेता और समाज सेवा की राह पर गैंगस्टर

– पुलिस से बचने के लिए अब हत्या, अपहरण, सुपारी किलिंग, हत्या का प्रयास, एक्सटार्शन जैसे सनसनीखेज अपराधों में शामिल कुख्यात गैंगस्टर अब नेता और समाज सेवा की राह पर हैं। यह जमानत पर जेल से बाहर हैं। कोई रैली निकाल रहा है तो कोई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करने का दिखावा कर रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है- इन पर निगरानी की जा रही है। इनसे कौन मिल रहा है, इन पर पैसा कहां से आ रहा है, इस सब की पड़ताल चल रही है।

चुनाव से पहले ऐसे गुंडे चिन्हित कर लिए हैं, जो माहौल बिगाड़ सकते हैं। इन पर जिलाबदर और रासुका की कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जा रही है। कई बदमाशों पर कार्रवाई हो भी चुकी है।

राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *