ड्रीम वैली प्रोजेक्ट सीज करने का आदेश ?

ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसा: प्रोजेक्ट सीज करने का आदेश, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में रह रहे सैकड़ों परिवार
प्रोजेक्ट सीज करने का आदेश दे दिया गया है, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में सैकड़ो मजदूरों के परिवार रह रहे हैं। साइट सीज करने के फैसले से साइट पर मौजूद हजारों मजदूर भी फंस जाएंगें। बड़ा सवाल ये है कि जो मजदूर यहां रह रहे थे, वो कहां जाएंगे। 
ड्रीम वैली प्रोजेक्ट सीज करने का आदेश 

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने हादसे को लेकर कहा कि आम्रपाली ड्रीम वैली में लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत होने की घटना ने दिल को झकझोर दिया है। वह मजदूर सैकड़ों किलोमीटर दूर से अपनी रोजी- रोटी की तलाश में आए थे लेकिन यहां बिल्डर, ठेकेदार के घटिया निर्मित लिफ्ट में फंसकर काल के गाल में समा गये। यह बहुत ही दर्दनाक और निंदनीय है। ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार को पिछले कई वर्षों से लंबित लिफ्ट कानून को जल्द से जल्द पास करके क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाना चाहिए।

प्रोजेक्ट सीज करने का आदेश दे दिया गया है, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में सैकड़ो मजदूरों के परिवार रह रहे हैं। साइट सीज करने के फैसले से साइट पर मौजूद हजारों मजदूर भी फंस जाएंगें। बड़ा सवाल ये है कि जो मजदूर यहां रह रहे थे, वो कहां जाएंगे, कहां रहेंगे। उम्मीद है उच्च अधिकारी इस पर विचार करेंगे कि मजदूर अचानक से कहां जाएंगे। बहुत से मजदूरों का पैसा भी ठेकेदारों के पास फंसा हुआ है। मृतकों की पहचान बिहार के रहने वाले इस्ताक, अरुण, विपोत मंडल, आरिस के रूप में हुई है। घायलों की पहचान अशुल, अब्दुल कुलदीप, कैफ और अरबाज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की बारिश के कारण कंस्ट्रक्शन बंद था हादसे का शिकार हुए श्रमिक पीओपी का कार्य करने के लिए जा रहे थे। 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख कोतवाली इलाके में अमरपाली के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में शुक्रवार सुबह निर्माण दिन साइट पर लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *