बिजनौर सांसद और सपा विधायक सहित 23 नामजद और 500 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज !
बिजनौर सांसद और सपा विधायक सहित 23 नामजद और 500 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज
Gwalior News: गुर्जर महापंचायत के दौरान हुए उपद्रव में ग्वाालियर के तीन थानों में कुल पांच मुकदमें दर्ज किए। बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर और सपा विधायक अतुल प्रधान सहित 23 नामजद और 500 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई।
- बवाल को लेकर तीन थानों में कुल पांच मुकदमें दर्ज किए
- आईपीसी की धारा 332,427, 353, 147,148,149 के तहत पथराव, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा डालने, शासकीय सम्पति को नुकसान पहुँचाने की एफआईआर दर्ज
ग्वालियर. गुर्जर महापंचायत के दौरान हुए उपद्रव में ग्वाालियर के तीन थानों में कुल पांच मुकदमें दर्ज किए। बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर और सपा विधायक अतुल प्रधान सहित 23 नामजद और 500 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई।
फूलबाग पर पुलिस की गाड़ी फोड़ दिखा दिए थे इरादे
शहर में उपद्रव की प्लानिंग पहले से रची जा चुकी थी। फूलबाग पर गुर्जर समाज के करीब दस हजार लोग इकठ्ठे हुए। इन्हें फूलबाग मैदान में सभा में शामिल होना था, लेकिन यह लोग सड़क पर हंगामा करने लगे। कभी राहगीरों की गाड़ियां रोक रहे थे तो कहीं पुलिस की ही गाड़ी पर हमला कर दिया। इस उपद्रव के शुरू होने से करीब तीन घंटे पहले ही आताताईयों ने अपने इदारे जाहिर कर दिए थे, लेकिन पुलिस अफसर इसे भांपने में चूक गए। इतना ही नहीं इंटेलिजेंस का भी इनपुट था, यह लोग उपद्रव कर सकते हैं। फिर भी कोई ठोस प्लानिंग इन्हें रोकने की नहीं हुई। नतीजन- कलेक्ट्रेट पर पूरी प्लानिंग के साथ इन लोगों ने पहले पुलिस पर हमला किया, फिर कलेक्ट्रेट में उपद्रव करने के बाद शहर से लेकर हाइवे तक उत्पात मचाया। फूलबाग पर दोपहर करीब 2 बजे पार्किंग में यह लोग हंगामा करने लगे। तभी पुलिस ने टोका तो पुलिस की एक गाड़ी के कांच फोड़ दिए। इस दौरान भी पुलिस अफसरों से यह लोग बदसलूकी कर रहे थे। यहां से यह लोग ट्रैक्टर ट्राली और चार पहिया, दो पहिया वाहनों में सवार होकर कलेक्ट्रेट के लिए निकले। कलेक्ट्रेट पर पुलिस अफसर फोर्स के साथ पहले से तैनात थे।