सीएम से ज्यादा दौलतमंद हैं उनकी पत्नी

शिवराज के पास पांच हजार की रिवॉल्वर, 40 लाख का सोना, सीएम से ज्यादा दौलतमंद हैं उनकी पत्नी
MP Election 2023: चुनावी हलफनामे के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह उनसे ज्यादा अमीर हैं। शिवराज के नाम 3.21 करोड़ रुपये, जबकि साधना के नाम 5.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोमवार को नामांकन करने की आखिरी दिन रहा। इस दिन कई बड़े चेहरों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इन चेहरों में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शुमार हैं। मुख्यमंत्री ने अपनी परंपरागत विधानसभा सीट बुधनी से पर्चा भरा है।  

चुनावी हलफनामे के अनुसार, मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह के नाम पर शिवराज से ज्यादा संपत्ति है। शिवराज के नाम 3.21 करोड़ रुपये जबकि साधना के नाम 5.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है। करोड़ों के मालिक मुख्यमंत्री के नाम पर कोई भी वाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी के नाम एक एम्बेस्डर कार है। 

आइये जानते हैं इस शपथ पत्र में क्या-क्या खास है…

पांच साल में बढ़ी या घटी संपत्ति?
64 वर्षीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शपथ पात्र में कुल 8.62 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2018 के चुनाव में उन्होंने कुल 7.66 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई थी। इस तरह से बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में करीब एक करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दस साल पहले यानी 2013 में मुख्यमंत्री के पास कुल 6.27 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।
2022 और 2023 में घट गई मुख्यमंत्री की कमाई
कमाई की बात करें तो 2018-19 में मुख्यमंत्री की कुल कमाई 29.28 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में भारी बढ़ोतरी हुई। 2019-20 में ये बढ़कर 52.72 लाख रुपये हो गई। 2020-21 में शिवराज सिंह की कमाई में मामूली इजाफा हुआ और ये 53.25 लाख रुपये हो गई। वहीं, 2021-22 में मुख्यमंत्री की कमाई में भारी कमी हुई और ये घटकर 34.7 लाख रुपये हो गई। 2022-23 में इसमें फिर कमी हुई और ये 32.63 लाख रुपये ही रह गई। 
मुख्यमंत्री की पत्नी की आय शिवराज से ज्यादा 
शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह की कमाई 2018-19 में 30.13 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष 2019-20 में उनकी कमाई बढ़ी और यह 43.39 लाख रुपये हो गई। हलफनामे के अनुसार, 2020-21 में साधना को 46.37 लाख रुपये की कमाई हुई। वहीं, 2021-22 में मुख्यमंत्री की पत्नी की कमाई में उछाल आया और ये 68.45 लाख रुपये हो गई। 2022-23 में साधना को थोड़ा नुकसान हुआ और यह 46.08 लाख रुपये ही रही। 
इतनी है नकदी 
शपथ पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि इस समय उनके पास 1.1 लाख रुपये नकदी के रूप में हैं। उनकी पत्नी के पास 1.15 लाख रुपये नकद हैं। शिवराज सिंह के बैंक खाता एसबीआई विदिशा में 54.63 लाख रुपये, जिला सहकारी बैंक विदिशा में 4.79 लाख रुपये और एसबीआई वल्लभनगर भोपाल में 33.35 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के नाम पर 30 हजार रुपये की एक बीमा है। वहीं, साधना सिंह के एसबीआई विदिशा बैंक खाता में 15.84 लाख रुपये जमा हैं। उनके जुमेराती (भोपाल) बैंक खाता में 4.48 लाख रुपये हैं। आईसीआईसीआई बैन जोन-1 (एमपी नगर, भोपाल) बैंक खाता में साधना ने 50 लाख रुपये सावधि जमा हैं जबकि इसी बैंक शाखा में 1.5 लाख रुपये बचत खाते में जमा हैं। इसके अलावा साधना के सालाना 18 हजार रुपये बीमा की प्रीमियम जमा की हुई है। 

1.53 लाख रुपये की एक कार पत्नी के नाम 
हलफनामे के मुताबिक खुद मुख्यमंत्री के नाम पर कोई वाहन या गाड़ी नहीं है। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर 2000 मॉडल वाली एक एम्बेस्डर कार है जिसकी कीमत 1.53 लाख रुपये बताई गई है। 
600 ग्राम से अधिक के गहने 
मुख्यमंत्री अपने पास 6 लाख रुपये मूल्य का 96 ग्राम गहने रखे हुए हैं। वहीं, पत्नी साधना के पास 535 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 34 लाख रुपये है। मुख्यमंत्री अपने पास एक रिवॉल्वर भी रखते हैं जिसकी कीमत उन्होंने 5,500 रुपये बताई है। उनके पास 3.5 लाख रुपये कीमत का घरेलू सामान है। मुख्यमंत्री को 7.45 लाख रुपये आयकर रिफंड मिला है। हलफनामे के अनुसार, साधना सिंह ने एडवांस सर्वधर्म के प्लाट के लिए 41,100 रुपये दिए हैं। इस तरह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास कुल 2.2 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से खुद सीएम के नाम 1.11 करोड़ रुपये जबकि पत्नी साधना के नाम 1.09 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। 

विदिशा से लेकर भोपाल तक में जमीन और घर
मुख्यमंत्री के नाम पर विदिशा में एक जबकि उनके पैतृक गांव जैत में दो मकान हैं। वहीं, उनकी पत्नी भोपाल की अरेरा कालोनी में बने तीन आवासीय खंडों की एक तिहाई की संयुक्त हिस्सेदार हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के पास चार जगह खेती की जमीन है जबकि साधना सिंह के नाम दो भूखंड हैं। एक भू खंड शिवराज सिंह को विरासत में मिला है। शिवराज सिंह ने 6.42 करोड़ रुपये की खेत, मकान जैसी अचल संपत्ति अपने शपथ पत्र में बताई है। 
कमाई का जरिया क्या है?
शिवराज सिंह मुख्यमंत्री के रूप में वेतन, किसानी और उद्यानिकी से होने वाली कमाई को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। वहीं, पत्नी साधना सिंह को किसानी, उद्यानिकी और किराये से कमाई होती है। शिवराज सिंह ने हमीदिया कॉलेज (भोपाल विश्वविद्यालय) से 1982-83 में एमए (दर्शनशास्त्र) किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *