चौधरी राकेश सिंह एक बार फिर से कांग्रेस के टिकिट पर दमखम से मैदान में
चौधरी राकेश सिंह एक बार फिर से कांग्रेस के टिकिट पर दमखम से मैदान में
भिण्ड शहर से चार बार के विधायक और कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री के साथ ही उप नेता प्रतिपक्ष रहे चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी एक बार फिर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं। पिछली बार वर्ष 2018 में वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे। लेकिन इस बार वह अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस से ही मैदान में हैं और जनता के बीच पहुंचकर पुराने अंदाज में ही वोट मांग रहे हैं। भिंड की बात करें तो यहां पर कांग्रेस में उनके मुकाबले कोई दूसरा ऐसा नेता नहीं है जो पार्टी को जीत दिला सके। ऐसे में वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। जनता भी चौधरी राकेश सिंह के ऊपर अपना भरोसा जता रही है और जनसंपर्क में उन्हें भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर रही है। जनता अपने पुराने नेता को कितना प्यार दुलार देती है यह तो 3 दिसंबर को ही पता चल सकेगा। लेकिन इस बार राकेश चौधरी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।