MP की 230 सीटों पर 45.4% वोटिंग !

MP की 230 सीटों पर 45.4% वोटिंग:नक्सल प्रभावित बालाघाट में सबसे ज्यादा 61% वोटिंग; सबसे कम 28% राजधानी भोपाल म
  • नक्सल प्रभावित बालाघाट में सबसे ज्यादा 61% वोटिंग; सबसे कम 28% राजधानी भोपाल में|मध्य प्रदेश,Madhya Pradesh - Dainik Bhaskar
    नरेंद्र तोमर की दिमनी सीट पर मतदान शुरू होते ही फायरिंग हुई। दो गुटों में पथराव भी हुआ।
  • नक्सल प्रभावित बालाघाट में सबसे ज्यादा 61% वोटिंग; सबसे कम 28% राजधानी भोपाल में|मध्य प्रदेश,Madhya Pradesh - Dainik Bhaskar
    सीधी में एक मतदान केंद्र के बाहर लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।
  • नक्सल प्रभावित बालाघाट में सबसे ज्यादा 61% वोटिंग; सबसे कम 28% राजधानी भोपाल में|मध्य प्रदेश,Madhya Pradesh - Dainik Bhaskar
    इंदौर में एक मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं।
  • पूर्व सीएम कमलनाथ ने सौंसर में मतदान किया। इससे पहले हनुमान जी की पूजा की।
  • नक्सल प्रभावित बालाघाट में सबसे ज्यादा 61% वोटिंग; सबसे कम 28% राजधानी भोपाल में|मध्य प्रदेश,Madhya Pradesh - Dainik Bhaskar
    सीएम शिवराज ने अपने परिवार के साथ जैत में मतदान किया। इससे पहले नर्मदा पूजा की।
  • नक्सल प्रभावित बालाघाट में सबसे ज्यादा 61% वोटिंग; सबसे कम 28% राजधानी भोपाल में|मध्य प्रदेश,Madhya Pradesh - Dainik Bhaskar
    मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 45.4 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अधिक 60.88 प्रतिशत वोट नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा सीट पर डाले गए हैं। सबसे कम 27.85% वोट राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर पड़े।

छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की कुचलने से मौत हो गई। मुरैना जिले के दिमनी के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हो गई। हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट से एक युवक और खरगोन में हार्ट अटैक से महिला की मौत हो गई। इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला कर दिया। छिंदवाड़ा में बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद नकुलनाथ को भाजपाइयों ने रोक दिया। इस पर हंगामा हो गया।

पांच बड़े जिलों में मतदान प्रतिशत

भोपाल 32.83
इंदौर 37.42
ग्वालियर 36.33
जबलपुर 40.25
उज्जैन 46.40
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सौंसर, कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर और सीएम शिवराज ने जैत में वोट डाला।

वोटिंग से जुड़े अपडेट्स…

  • लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत: खरगोन जिले में पोलिंग बूथ की लाइन में खड़ी भूरली बाई (53) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भूरली बाई को लकवा की बीमारी थी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
  • बूथ पर करंट लगने से मौत: हरदा के धनगांव में मतदान केंद्र पर करंट लगने से सुनील पिता भूरेलाल (27) की मौत हो गई। यहां टेंट को ऊंचा करते वक्त चार लोगों को करंट लगा था। घायल पंचायत सचिव अनिल विश्नोई को अस्पताल में भर्ती है।
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तलवार से हमला : इंदौर की महू में भाजपा कार्यकर्ता बीरबल ने कांग्रेस कार्यकर्ता दयाराम और तोलाराम पर तलवार से हमला कर दिया। दोनों को मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बीरबल को हिरासत में लिया है।
  • पथराव में भाजपा कैंडिडेट घायल: भिंड की मेहगांव विधानसभा के मानहढ़ गांव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को कुछ लोगों ने घेर लिया। शुक्ला को बचाने के लिए गार्ड ने गोली चलाई। पथराव में शुक्ला घायल हो गए।
  • मतदान के बाद बुजुर्ग महिला की मौत : आगर मालवा में मतदान करने के बाद काशीबाई (65) पति भेरूलाल मालवीय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। काशीबाई ने सुसनेर विधानसभा के ग्राम धरोला में वोट डाला।
  • ईवीएम खराब होने से वोटिंग प्रभावित: चित्रकूट, सतना के वेंकट, जबलपुर में साइंस कॉलेज, नागौद के कुलगढ़ी और खिलचीपुर के पिपली बाजार के मतदान केंद्र की EVM में वोटिंग शुरू होते ही खराबी आ गई। इनको सुधारने के बाद मतदान दोबारा शुरू हुआ।
  • कांग्रेस-भाजपा समर्थकों में नोंकझोक: शुजालपुर में भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इंदर सिंह परमार के समर्थकों और कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार के समर्थकों के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। इस दौरान मंत्री परमार भी मौजूद थे।
  • सीएम के गृह जिले में वोटिंग का बहिष्कार: सीहोर के आष्टा, रायसेन के सांची विधानसभा के झामर, शहडोल की जैतपुर विधानसभा के नगपुरा और मलया, मैहर में विष्णुपुर और अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा के पांच गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। नर्मदापुरम-सिवनी मालवा के विस्थापित ग्राम नया सांकई के भी मतदान का बहिष्कार किया गया।
  • बूथ कैपचरिंग की शिकायत : देवास के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने भाजपा पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया है। प्रदीप ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है।

इंदौर में भाजपा विधायक के बेटे ने कांग्रेसियों को पीटा
इंदौर-4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। पुलिस ने उनको लाठी भांजकर खदेड़ा। वीडियो में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। विवाद के बाद जूनी इंदौर थाने पर भी हंगामा हो गया। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी भी थाने पर पहुंचे। आरोप है कि जय झूलेलाल कहने पर गौड़ और समर्थकों द्वारा पिटाई की गई। इधर, इंदौर-3 सीट पर दो जगह फर्जी मतदान की शिकायत कांग्रेस ने की है।

इंदौर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
इंदौर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

कांग्रेस प्रत्याशी बोले- मेरी हत्या का प्रयास हुआ
राजनगर से विधायक विक्रम सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया गया। फायरिंग भी की गई। उनकी गाड़ी चला रहे पार्षद सलमान खान की कुचलकर हत्या कर दी। विक्रम ने ये आरोप भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर लगाए हैं। वहीं, अरविंद पटेरिया ने एक वीडियो जारी कर कहा, कांग्रेस प्रत्याशी झूठा आरोप लगा रहे हैं।

MP में मतदान की तस्वीरें…

नरेंद्र तोमर की दिमनी सीट पर मतदान शुरू होते ही फायरिंग हुई। दो गुटों में पथराव भी हुआ।
नरेंद्र तोमर की दिमनी सीट पर मतदान शुरू होते ही फायरिंग हुई। दो गुटों में पथराव भी हुआ।
भिंड के मेहगांव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पथराव में घायल हो गए।
भिंड के मेहगांव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पथराव में घायल हो गए।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक वोटिंग
इस चुनाव में 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 5.60 करोड़ मतदाता करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा के साथ ही डिंडौरी- मंडला के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गोंदिया में दिनभर एयर एंबुलेंस उपलब्ध है। एक हेलिकॉप्टर बालाघाट और एक भोपाल में खड़ा किया गया है।

बुजुर्गों को कतार में न लगाना पड़े, इसके लिए उन्हें पहले मतदान की सुविधा दी गई है। सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में 5160 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनकी जिम्मेदारी पूरी तरह महिलाओं के पास है। वहीं, 183 मतदान केंद्र दिव्यांग संचालित हैं। इसके अलावा, 371 बूथ युवाओं के हवाले हैं।

सीएम शिवराज बुधनी, पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से मैदान में
मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। इस चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि भाजपा लगातार पांचवीं बार सत्ता हासिल करती है या फिर कांग्रेस की वापसी होगी? सीएम शिवराज अपनी परंपरागत सीट बुधनी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से दूसरी बार मैदान में हैं।

इस चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत सात सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। वहीं इंदौर-1 सीट पर भी सबकी नजर रहेगी। यहां से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में 31 मंत्री भी मैदान में हैं।

सीईओ ने गोलीबारी से इनकार किया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा, दिमनी के मिरघान में गोली चलने की सूचना आई थी, लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गोली चलने से इनकार किया है। कलेक्टर ने बताया कि मामूली झड़प हुई थी। सीईओ ने कहा, छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की हत्या कल हुई थी। पुलिस जांच कर रही है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

शिवराज और कमलनाथ दोनों का दावा- हम ही चुनाव जीतेंगे

  • छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सौंसर में वोट डाला। उन्होंने कहा ‘मैं शिवराज सिंह नहीं जो बोलूं कि इतनी सीटें आएंगी। जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी। बीजेपी धर्म को मुद्दा बनाती है। हम नहीं।’
  • राहुल गांधी ने कहा, ‘मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है- भारी बहुमत के साथ।’
  • सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ‘हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है। जीत हमारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *