जानलेवा उपचार: ड्राइवर, बर्फ बेचने वाले और मैकेनिक चला रहे क्लीनिक

दिल्ली में बर्फ बेचने वाले से लेकर ड्राइवर और साइकिल मैकेनिक तक लोगों का इलाज कर रहे हैं। दिल्ली मेडिकल काउंसिल और एंटी क्वेकरी सेल को छह झोलाछाप डॉक्टरों की जानकारी मिली है। ये फर्जी डॉक्टर दिल्ली में क्लीनिक चला रहे हैं।

इन फर्जी डॉक्टरों में असल में कोई बर्फ डिपो चलाता है, तो कोई ड्राइवर है तो कोई साइकिल मैकेनिक। ये झोलाछाप डॉक्टर एक मरीज को दवा देने के बदले 200 से 500 रुपये तक फीस लेते हैं। दो ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टरों को मंगलवार को एंटी क्वेकरी सेल ने कालीबाड़ी से पकड़ा है। बाकी को पकड़ने के लिए फिर छापेमारी की जा रही है।

काली बाड़ी से दो झोलाछाप पकड़े : मंगलवार को जब एंटी क्वेकरी टीम ने काली बाड़ी में छापा मारा दो झोलाछाप पकड़े गए। आसपास के बाकी सभी झोलाछाप वहां से भाग निकले। जो लोग क्लीनिक बंद करके भागे हैं, उन्हें पकड़ने के लिए एक बार फिर छापेमारी की जाएगी।

10वीं पास कर रहा था इलाज : दिल्ली मेडिकल काउंसिल की टीम ने राममनोहर लोहिया अस्पताल के पास कालीबाड़ी इलाके में पिछले पांच साल से लोगों का इलाज कर रहे फर्जी डॉक्टर पकड़ा है। 10वीं पास अमरपाल बिना डिग्री के डॉक्टर बनकर फर्जी तरीके से लोगों का इलाज कर रहा था। वह न केवल दवा लिखता था, बल्कि एक एमबीबीएस की तरह मरीजों को इंजेक्शन और एंटीबायोटिक भी देता था। उसने एक बेड भी रखा था और जरूरत पड़ने पर ग्लूकोज भी चढ़ाता था।

काउंसिल ने छापा मारा : लोगों की शिकायत पर मंगलवार को दिल्ली मेडिकल काउंसिल, नई दिल्ली जिला के सीडीएमओ ने होम्योपैथी, आयुर्वेद और डेंटल काउंसिल के डॉक्टर के साथ छापा मारा। काली बाड़ी इलाके से ऐसे दो लोगों का पकड़ा, जो फर्जी तरीके से लोगों का इलाज कर रहे थे।
चिंता जताई : डीएमसी के डॉ. अनिल बंसल ने कहा र्कि ंचता की बात है कि जिनके पास को डिग्री नहीं है, दवा का कोई ज्ञान नहीं है, वे मरीज को धड़ल्ले से एंटीबायोटिक्स दे रहे थे।

 

दिल्ली मेडिकल काउंसिल तक शिकायतें

दिल्ली मेडिकल काउंसिल के डॉ़ अनिल बंसल का कहना है कि गोल डाकखाना और कालीबाड़ी इलाके से उनके पास छह लोगों की शिकायतें आई थीं, जिन्हें झोलाछाप डॉक्टर बताया गया था। ये लोग अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे हैं। इनमें से एक बर्फ डिपो चलाता है, तो दूसरा ड्राइवर है, वहीं तीसरा साइकिल मैकेनिक है। बाकी भी इसी तरह के काम करते हैं और साथ में अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *