UP: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में BJP विधायक दोषी करार !

UP: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में BJP विधायक दोषी करार, 3 दिन बाद सजा
सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामदुलार गौड़ को एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाते हुए एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया है. विधायक को जेल भेज दिया गया है. हालांकि विधायक पर लगे केस में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है और 15 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी.
बीजेपी विधायक को जेल ले जाते हुए पुलिसकर्मी …
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक विधायक को एक रेप के मामले में जेल भेजा गया है. फिलहाल विधायक पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. जो कि 15 दिसंबर को सुनाया जाएगा. दरअसल बीजेपी विधायक पर 2014 में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. फिलहाल कोर्ट ने विधायक को दुष्कर्म मामले में दोषी माना है और जेल भेज दिया है.

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने फौरन भाजपा विधायक को कस्टडी में ले लिया है. पीड़िता के भाई ने बताया कि जब से यह केस अदालत में चल रहा है तभी से लेकर आज तक विधायक रामदुलाह गौड़ ने उन्हें कई प्रलोभन दिए हैं. दर्द को बयान करते हुए पीड़ित के भाई की आंखें नम हो गईं. पीड़िता के भाई का कहना है कि कोर्ट का फैसला उन्हें सर्वमान्य है वह मांग करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा समय के लिए विधायक को जेल भेजा जाना चाहिए, उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

अधिवक्ता का कहना है कि ऐसे केस में कम से कम 10 साल की सजा या आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में दुद्धि विधानसभा क्षेत्र 403 जो अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है वहां से बीजेपी के टिकट पर रामदुलार गौड़ विधायक चुने गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *