मिलावट खोरों पर जुर्माना भारी, वसूली में दिख रही लाचारी

 मिलावट खोरों पर जुर्माना भारी, वसूली में दिख रही लाचारी
ग्वालियर चंबल संभाग मिलावटखोरी को लेकर इन दिनों चर्चा में है। ग्वालियर हाइकोर्ट की नाराजगी के बाद अफसरों ने सक्रियता भले ही दिखाई है लेकिन यहां सिस्टम की कार्यप्रणाली में भी मिलावट की स्थिति है।
  1. ग्वालियर-1.10 करोड़ जुर्माना,वसूली-15 लाख,सैंपल में भिंड फिसडडी
  2. प्रदेशभर में मिलावट को लेकर अफसर सक्रिय लेकिन कहीं सैंपलिंग तो कहीं वसूली में पीछे
  3. ग्वालियर में अंचल में सैंपलों की संख्या सबसे ज्यादा,भिंड मिलावट का गढ़ वहां सुस्त

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग मिलावटखोरी को लेकर इन दिनों चर्चा में है। ग्वालियर हाइकोर्ट की नाराजगी के बाद अफसरों ने सक्रियता भले ही दिखाई है लेकिन यहां सिस्टम की कार्यप्रणाली में भी मिलावट की स्थिति है। मिलावट को रोकने के लिए सैंपल,जांच,जुर्माने और कार्रवाई जो सबसे अहम कड़ियां है,वहां अफसरों की कार्रवाई भी सवाल खड़े करती है। स्थिति यह है कि अंचल के किसी जिले में सैंपलों की संख्या ज्यादा है तो वहां जुर्माने में पीछे हैं। जिन जिलों में मिलावट ने सबसे ज्यादा बदनाम किया है वहीं सैंपलिंग के आंकड़े कमजोर हैं। ग्वालियर में पिछले साल एक अप्रैल से इस साल जनवरी तक एक करोड़ से ज्यादा के जुर्माने हुए तो वसूली का आंकड़ा महज 15 लाख रूपए तक है। उधर भिंड में इस अवधि में सैंपल का आंकड़ा दो सौ पार भी नहीं है तो मुरैना में ग्वलियर की तुलना में आधा भी आंकड़ा नहीं है।

यह बता दें कि ग्वालियर-चंबल संभाग मिलावटखोरी को लेकर देशभर में कुख्यात है। यहां त्यौहारी सीजन में सबसे ज्यादा मिलावट के मामले सामने आते हैं। ग्वालियर हाइकोर्ट में मिलावट के संबंध में पीआइएल भी चल रही है जिसमें हाइकोर्ट सख्त रवैया अपना चुका है और अधिकारियों काे फटकार भी लग रही है। इसी के चलते शुक्रवार को प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के अधिकारियों की बैठक ली और सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया कि कलेक्टर सख्त कार्रवाई संयुक्त टीमें बनाकर कराएं। ग्वालियर चंबल संभाग को मिलावट से मुक्ति अभियान के लिए 36 अधिकारी भी दिए गए हैं। यह अधिकारी अलग अलग जिलों से ग्वालियर चंबल संभाग भेजे हैं जिससे प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
यह है आंकड़े: एक अप्रैल 2023 से 31 जनवरी 2024 तक

ग्वालियर शिवपुरी दतिया मुरैना भिंड

सैंपलों की संख्या—— 860 127 181 394 189

रिपोर्ट प्रस्तुत प्रकरण—— 841 152 136 548 181

मानक नमूनों की संख्या—- 644 135 110 467 130

अवमानक नमूनों की संख्या- 169 14 14 65 24

मिथ्याछाप की संख्या—– 14 3 4 1 1

असुरक्षित नमूने——— 11 0 3 2 6

जिलों में दायर प्रकरणों की स्थिति

ग्वालियर एडीएम कोर्ट में प्रकरण- 164

    • शिवपुरी एडीएम कोर्ट प्रकरण-16
    • दतिया एडीएम कोर्ट प्रकरण-27
    • मुरैना एडीएम कोर्ट प्रकरण-79
    • भिंड एडीएम कोर्ट प्रकरण-25
किस जिले में कितना जुर्माना व वसूली
    • ग्वालियर में जुर्माना राशि- एक करोड़ 15 लाख रूपए ,वसूली 16 लाख 68 लाख
    • वपुरी में जुर्माना राशि- 11 लाख 89 हजार, वसूली- 11 लाख 89 लाख
    • दतिया में जुर्माना राशि-दो लाख 59 हजार ,वसूली-1 लाख 27 हजार
    • मुरैना में जुर्माना राशि-18 लाख 90 हजार, वसूली- 4 लाख 45 हजार रूपए

भिंड में जुर्माना राशि-4 लाख 36 हजार रूपए, वसूली-7 लाख 41 हजार रूपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *