गुरुग्राम की तर्ज पर नोएडा में मिलेगा नाइट लाइफ का आनंद
गुरुग्राम की तर्ज पर नोएडा में मिलेगा नाइट लाइफ का आनंद, ये मिलेंगी सुविधाएं
नोएडा में अब गुरुग्राम की तर्ज पर लोगों को नाइट लाइफ का आनंद मिलेगा। अभी पब, बार आदि के लिए लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से गुरुग्राम के यू ब्लॉक और सेक्टर-26 के साइबर हब जाते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा। प्राधिकरण ने इस संबंध में योजना तैयार कर ली है। जल्द ही प्राधिकरण की टीम गुरुग्राम के डीएलएफ में यू ब्लॉक का अध्ययन करेगी। इस दौरान जमीनों के आवंटन, बार और रेस्तरां को मिले लाइसेंस व आवंटन के दौरान दिए गए फ्लोर एरिया रेशियो का पता लगाया जाएगा।
इसके बाद शहर के किसी वाणिज्यिक सेक्टर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत योजना शुरू की जाएगी। अभी पब, बार आदि के लिए लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से गुरुग्राम के यू ब्लॉक और सेक्टर-26 के साइबर हब जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि यहां के कुछ रेस्तरां-बार को हरियाणा सरकार ने 24 घंटे शराब परोसने का लाइसेंस दिया है। हालांकि, इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई।